अररिया जिले के सिकटी प्रखंड में आसमानी बिजली गिरने से 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
बताया जाता है कि घटना के वक्त वह घर से बाहर था। बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया। उसे आनन-फानन में सिकटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बालक को बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Also Read Story
मृतक का नाम पीयूष कुमार सिंह बताया जा रहा है।
गर्मी से राहत
दूसरी तरफ, बारिश होने से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की।
तेज़ हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश होने से तापमान मे काफी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को सुबह से ही मौसम ने अपना रुख़ नर्म कर लिया था।
धूल भरी तेज़ आंधी व आसमान में घने बादलों के कारण दोपहर में ही अंधेरा छा गया और फिर तेज बारिश हुई।
बारिश के चलते खेतों में तैयार मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा है, लेकिन इस बारिश से जुट और मूंग की फसल को काफी लाभ पहुंचेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।