बीपीएससी ने 68वीं प्रतियोगिता परीक्षा के उत्तर आयोग के वेबसाइट पर जारी करते हुए छात्रों से आपत्ति दर्ज करने की मांग की थी। कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग के उत्तर पर आपत्ति की है जिसके लिए आयोग ने 16 मार्च को बैठक आयोजित की है।
दरअसल, 12 फरवरी को 68वीं बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी। आयोग ने औपबंधिक उत्तर 18 फरवरी और अंतिम उत्तर 4 मार्च को जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आपत्ति आमंत्रित की थी। 4 मार्च को प्रदर्शित अंतिम उत्तर पर कुछ उम्मीदवारों ने पुनः आपत्ति भेजी है।
Also Read Story
अंतिम उत्तर पर मिली आपत्ति की समीक्षा के लिए आयोग ने 16 मार्च को संबंधित विषयों के विशेषज्ञों की बैठक बुलाई है और आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को साक्ष्य के साथ दोपहर 2 बजे तक उपस्थित होने के लिए सूचित किया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
