लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में बिहार के कई विधायक, एमएलसी और राज्यसभा सांसद जीत गए हैं और कुछ ने पार्टी बदल कर लोकसभा चुनाव लड़ा है। ऐसे में उनकी सीटों पर अब उपचुनाव होना तय है।
बिहार के कुल चार विधायक, एक एमएलसी, दो राज्यसभा सांसद जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं, वहीं एक विधायक ने पार्टी बदल कर चुनाव लड़ा। गया ज़िले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र (Imamganj Vidhan Sabha) से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) विधायक हैं, लेकिन अब मांझी गया लोकसभा क्षेत्र (Gaya Lok Sabha) से सांसद बन गए हैं। वहीं गया ज़िले के ही बेलागंज विधानसभा क्षेत्र (Belaganj Vidhan Sabha) से राजद से सुरेन्द्र यादव (Surendra Yadav) विधायक हैं, जो अब जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र (Jehanabad Lok Sabha) से सांसद चुने गये हैं। इसी प्रकार, कैमूर ज़िले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Ramgarh Vidhan Sabha) से राजद के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) विधायक हैं, जो बक्सर लोकसभा क्षेत्र (Buxar Lok Sabha) से सांसद बन गए हैं। आरा ज़िले के तरारी विधानसभा क्षेत्र (Tarari Vidhan Sabha) से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद (Sudama Prasad) विधायक हैं, जो आरा लोकसभा क्षेत्र (Ara Lok Sabha) से सांसद चुने गये हैं। इसके अलावा पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट (Rupauli Vidhan Sabha) पर भी उपचुनाव होना है। दरअसल, रुपौली से जदयू विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजद में शामिल हो गईं। राजद ने उनको पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र (Purnia Lok Sabha) से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन चुनाव में उनकी हार हुई। इसलिए बिहार में अब पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
Also Read Story
साथ ही बिहार के दो राज्यसभा सांसद भी लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र (Patliputra Lok Sabha) से और भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) नवादा लोकसभा सीट (Nawada Lok Sabha) से सांसद चुने गये हैं। ऐसे में इन दो राज्यसभा सीटों के लिये भी उपचुनाव होगा। बताते चलें कि विवेक ठाकुर का राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल 2026 और मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई 2028 में ख़त्म होना था।
इनके अलावा बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) सीतामढ़ी से सांसद निर्वाचित हुए हैं। वह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नवंबर 2020 में बिहार विधान परिषद के सदस्य (MLC) बने थे। उनका कार्यकाल नवंबर 2026 में ख़त्म होना था। ऐसे में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिये MLC का उपचुनाव होगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।