चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनाव के साथ बिहार के चार विधानसभाओं में उपचुनाव की घोषणा कर दी है।
कैमूर ज़िले के रामगढ़, भोजपुर ज़िले के तरारी और गया ज़िले के इमामगंज व बेलागंज विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को विटिंग होगी। यहाँ नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। आपको बता दें कि 13 नवंबर को झारखंड में भी पहले चरण की वोटिंग होगी।
Also Read Story
क्यों हो रहे उपचुनाव?
बिहार के कुल चार विधायक लोकसभा सांसद बन गए हैं। गया ज़िले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र (Imamganj Vidhan Sabha) से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) विधायक थे, लेकिन अब मांझी गया लोकसभा क्षेत्र (Gaya Lok Sabha) से सांसद बन गए हैं।
वहीं गया ज़िले के ही बेलागंज विधानसभा क्षेत्र (Belaganj Vidhan Sabha) से राजद से सुरेन्द्र यादव (Surendra Yadav) विधायक थे, जो अब जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र (Jehanabad Lok Sabha) से सांसद चुने गये हैं।
इसी प्रकार, कैमूर ज़िले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Ramgarh Vidhan Sabha) से राजद के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) विधायक थे, जो बक्सर लोकसभा क्षेत्र (Buxar Lok Sabha) से सांसद बन गए हैं।
भोजपुर ज़िले के तरारी विधानसभा क्षेत्र (Tarari Vidhan Sabha) से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद (Sudama Prasad) विधायक थे, जो आरा लोकसभा क्षेत्र (Ara Lok Sabha) से सांसद चुने गये हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।