कटिहार जिले के सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही हनुमान मंदिर चौक के पास स्थित एक मार्बल दुकान में दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। अज्ञात अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और मार्बल व्यवसायी अंकित कुमार की दुकान पर गोली चला दी।
दुकान मालिक अंकित कुमार ने बताया कि जब वह अपनी R. K. मार्बल की दुकान के काउंटर पर बैठे थे, तभी दो अपराधी मोटरसाइकिल पर आए और उनकी दुकान पर गोली चला दी। दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। घटना के बाद अंकित कुमार ने तुरंत सहायक थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
Also Read Story
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। कटिहार के एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि दो अपराधियों ने दुकान पर फायरिंग की है। इस घटना के पीछे रंगदारी का मामला है या अन्य कोई कारण, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और कुछ सुराग भी मिले हैं। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।