बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने अपने डेटा मैनेजमेंट सिस्टम (DMS) 2.0 से संबंधित सभी कार्यों को अस्थायी रूप से रोक दिया है। BSEB का कहना है कि यह निर्णय सिस्टम की कुशलता और पारदर्शिता बढ़ाने और छात्रों के लिए मददगार बनाने के लिए लिया गया है। इससे छात्रों के परीक्षा परिणाम और डेटाबेस सुधार में आने वाली गड़बड़ियों को दूर किया जाएगा ।
इस दौरान सभी शिक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों से आदेश का पालन कर सुधार में सहयोग करने को कहा गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इस निर्देश के बाद सक्षमता काउंसलिंग में ‘डाउटफुल’ शिक्षक अभ्यर्थी अपने नाम में सुधार करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
Also Read Story
बता दें कि DMS 2.0 सिस्टम को स्कूल की परीक्षाओं को सही, पारदर्शी और बिना गड़बड़ी के चलाने के लिए बनाया गया था। यह छात्रों को उनके रिकॉर्ड में सुधार करवाने की सुविधा देता था। DMS से जुड़े सभी सुधार और बदलाव के काम फिलहाल रोक दिए गए हैं। यह रोक नई प्रक्रिया (SOP) तैयार कर सिस्टम अपडेट होने तक जारी रहेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।