Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

अररिया में खेतों के बीच बना दिया पुल, ना सड़क है ना अप्रोच, डीएम ने कहा, ‘होगी कार्रवाई’

मामले को लेकर अररिया ज़िला पदाधिकारी इनायत ख़ान ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। डीएम इनायत ख़ान ने बताया कि निर्माण से पहले ज़मीन की उपलब्धता और ज़मीन का प्रकार इत्यादि देख लेना चाहिये था।

ved prakash Reported By Ved Prakash |
Published On :
bridge built in fields in araria without any connecting roads

बिहार के अररिया में ग्रामीण कार्य विभाग ने खेत के बीचों-बीच पुल का निर्माण कर दिया है। जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर वार्ड नंबर-5 में खेतों के बीच बना यह पुल पूरे देश में बिहार का मखौल उड़ा रहा है। दरअसल, यह पुल एक धार पर बनाया गया है, लेकिन दोनों तरफ ना सड़क है ना ही अप्रोच पथ। स्थानीय गेरानन्द मंडल बताते हैं कि पुल बनाने से पहले किसी भी ग्रामीण से कोई सुझाव नहीं लिया गया और ठेकेदार के मन में जो आया वही कर दिया।


लोगों ने बताया कि खेतों के बीच से दुलारदई धार गुजरती है। जहां पर पुल निर्माण हुआ है, उससे पहले यह धार तीन हिस्सों में विभक्त होकर बहती है। एक धार पर तो विभाग ने पुल का निर्माण कर दिया, लेकिन, ग्रामीणों द्वारा बाक़ी धार पर भी पुल बनाने की मांग की जा रही है। लोगों ने बताया कि बाक़ी के धार पर पुल बन जाने से इस सड़क पर आवगमन संभव हो जायेगा।

Also Read Story

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?

362 बच्चों के लिए इस मिडिल स्कूल में हैं सिर्फ तीन कमरे, हाय रे विकास!

सीमांचल में विकास के दावों की पोल खोल रहा कटिहार का बिना अप्रोच वाला पुल

मशीन की ख़राबी से किशनगंज का पासपोर्ट सेवा केन्द्र ठप, आवेदकों का हंगामा

बिहार के गाँव-गाँव में बन रहे कचरा घरों का कितना हो रहा है इस्तेमाल?

कटिहार में नये पुल निर्माण से पहले ही हटा दिया पुराना पुल, बाढ़ में डायवर्ज़न भी बहा, चचरी पर निर्भर

पुल नहीं होने से एम्बुलेंस भी नहीं पहुंचती किशनगंज का दल्लेगांव, शव ले जाने के लिये नाव ही सहारा

मामले को लेकर अररिया ज़िला पदाधिकारी इनायत ख़ान ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। डीएम इनायत ख़ान ने बताया कि निर्माण से पहले ज़मीन की उपलब्धता और ज़मीन का प्रकार इत्यादि देख लेना चाहिये था। उन्होंने आगे कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।


डीएम के आदेश के बाद रानीगंज सीओ व ग्रामीण कार्य विभाग की टीम ने खेत के बीचों-बीच बने पुल का जायज़ा लिया। रानीगंज सीओ प्रीत कुमार ने बताया कि पुल सरकारी जमीन पर बना है, हालांकि, रास्ते में जमीन निजी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

अररिया में जन्मे वेद प्रकाश ने सर्वप्रथम दैनिक हिंदुस्तान कार्यालय में 2008 में फोटो भेजने का काम किया हालांकि उस वक्त पत्रकारिता से नहीं जुड़े थे। 2016 में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा। सीमांचल में आने वाली बाढ़ की समस्या को लेकर मुखर रहे हैं।

Related News

अररिया में भाजपा नेता की संदिग्ध मौत, 9 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

अररिया में क्यों भरभरा कर गिर गया निर्माणाधीन पुल- ग्राउंड रिपोर्ट

“इतना बड़ा हादसा हुआ, हमलोग क़ुर्बानी कैसे करते” – कंचनजंघा एक्सप्रेस रेल हादसा स्थल के ग्रामीण

सिग्नल तोड़ते हुए मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, 47 घायल

किशनगंज के इस गांव में बढ़ रही दिव्यांग बच्चों की तादाद

बिहार-बंगाल सीमा पर वर्षों से पुल का इंतज़ार, चचरी भरोसे रायगंज-बारसोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?

362 बच्चों के लिए इस मिडिल स्कूल में हैं सिर्फ तीन कमरे, हाय रे विकास!

सीमांचल में विकास के दावों की पोल खोल रहा कटिहार का बिना अप्रोच वाला पुल