बिहार के अररिया में ग्रामीण कार्य विभाग ने खेत के बीचों-बीच पुल का निर्माण कर दिया है। जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर वार्ड नंबर-5 में खेतों के बीच बना यह पुल पूरे देश में बिहार का मखौल उड़ा रहा है। दरअसल, यह पुल एक धार पर बनाया गया है, लेकिन दोनों तरफ ना सड़क है ना ही अप्रोच पथ। स्थानीय गेरानन्द मंडल बताते हैं कि पुल बनाने से पहले किसी भी ग्रामीण से कोई सुझाव नहीं लिया गया और ठेकेदार के मन में जो आया वही कर दिया।
लोगों ने बताया कि खेतों के बीच से दुलारदई धार गुजरती है। जहां पर पुल निर्माण हुआ है, उससे पहले यह धार तीन हिस्सों में विभक्त होकर बहती है। एक धार पर तो विभाग ने पुल का निर्माण कर दिया, लेकिन, ग्रामीणों द्वारा बाक़ी धार पर भी पुल बनाने की मांग की जा रही है। लोगों ने बताया कि बाक़ी के धार पर पुल बन जाने से इस सड़क पर आवगमन संभव हो जायेगा।
Also Read Story
मामले को लेकर अररिया ज़िला पदाधिकारी इनायत ख़ान ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। डीएम इनायत ख़ान ने बताया कि निर्माण से पहले ज़मीन की उपलब्धता और ज़मीन का प्रकार इत्यादि देख लेना चाहिये था। उन्होंने आगे कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
डीएम के आदेश के बाद रानीगंज सीओ व ग्रामीण कार्य विभाग की टीम ने खेत के बीचों-बीच बने पुल का जायज़ा लिया। रानीगंज सीओ प्रीत कुमार ने बताया कि पुल सरकारी जमीन पर बना है, हालांकि, रास्ते में जमीन निजी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।