बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बीपीएससी समेत अन्य आयोगों को कुल 63900 पदों के लिए अधियाचना भेज दी गई है।
बिहार विधानसभा का बजट पेश करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि बजट में सरकार के 10 लाख नौकरी के वादे को ध्यान में रखते हुए रोजगार को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न पदों में नियुक्ति हेतु बीपीएससी को लगभग 49000, बिहार कर्मचारी आयोग को 2900 और बिहार तकनीकी सेवा आयोग को 12000 मिलाकर कुल 63900 पदों की अधियाचना भेज दी गई है।
Also Read Story
इसके अलावा बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण के लिए सीधी नियुक्ति हेतु पुलिस कर्मियों के 75543 पदों का सृजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर प्रक्रिया चल रही है।
‘युवा शक्ति-बिहार की प्रगति’ के अंतर्गत सरकारी नौकरी के साथ साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कौशल विकास और उधमित्ता बढ़ाने के साथ पूंजी की सहज उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।