बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य में कार्यरत गेस्ट टीचरों के लिये ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल दोबारा खोल दिया है। गेस्ट टीचर 4-10 जून के बीच तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिये आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, हाइकोर्ट के आदेश के बाद प्रत्येक वर्ष की सेवा अवधि के लिए गेस्ट टीचरों को 5 अंक अधिभार (वेटेज) देते हुए अधिकतम 25 अंक वेटेज दिया जाना है। यह वेटेज गेस्ट टीचर के नियुक्ति पत्र व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर दिया जायेगा।
Also Read Story
अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र व वनस्पतिशास्त्र में नियुक्त गेस्ट टीचर जो विद्यालय अध्यापक के वर्ग 11-12 में नियुक्ति के लिये अर्हत्ता रखते हैं उनसे ऑनलाइन आवेदन लिया जाना है।
वैसे गेस्ट टीचर जिन्होंने पूर्व में तीसरे चरण के लिये ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, वे 10 जून तक अपने यूज़र नाम तथा पासवर्ड से लॉग-इन करने के पश्चात डैशबोर्ड पर उपलब्ध बटन “अनुभव संबंधी जानकारी दर्ज करें” पर क्लिक कर अपना अनुभव संबंधी जानकारी भर सकेंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।