बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती पुनर्परीक्षा (BPSC TRE 3) का ओएमआर शीट जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों का ओएमआर शीट 15-22 अगस्त के बीच आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी अपने डैशबोर्ड में लॉग-इन कर अपना ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना जारी की है। आयोग ने अभ्यर्थियों को 22 अगस्त तक ओएमआर शीट डाउनलोड कर लेने की सलाह दी है, क्योंकि 22 अगस्त के बाद ओएमआर शीट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं रहेगा।
Also Read Story
डाउनलोडेड ओएमआर शीट में किसी भी प्रकार की त्रुटि रहने पर 27 अगस्त तक अभ्यर्थी examcontroller-bpsc@gov.in पर ईमेल कर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बोर्ड का कहना है कि 27 अगस्त के बाद किसी भी आपत्ति पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।
बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 19-22 जुलाई के बीच तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति पुनर्परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें लाखों परीक्षार्थी शरीक हुए थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।