बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 19-22 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती पुनर्परीक्षा के लिये 9 जुलाई से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारंभ है। हालांकि, इस एडमिट कार्ड में परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी, सिर्फ इसकी जानकारी उपलब्ध है।
बुधवार से आयोग ने अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केन्द्र की जानकारी से संबंधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा शुरू कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने डैशबोर्ड में लॉग-इन के उपरान्त एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read Story
प्रत्येक पाली की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी अपने साथ परीक्षा केन्द्र पर ले जाना होगा और परीक्षा के दौरान वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द करना होगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। यानी कि परीक्षा शुरू होने के समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी ओएमआर शीट को सील बंद कराने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।