बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित शिक्षकों को विद्यालय आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जायेगा। इसके लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अपर राज्य परियोजना निदेशक रवि शंकर सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा प्राथमिक शिक्षा के उप-निदेशकों संजय कुमार चौधरी और नीरज कुमार तथा माध्यमिक शिक्षा के उप-निदेशकों अब्दूस सलाम अंसारी और अमर भूषण की भी नोडल अधिकारियों के तौर पर प्रतिनियुक्ति की गई है।
Also Read Story
शिक्षकों को जिला आवंटन रैंडम तरीके (Teacher Randomization) से किया जायेगा। यानी शिक्षकों से प्राप्त विकल्पों में से रैंडम तरीके से चुनाव किया जायेगा।
बता दें कि BPSC द्वारा सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग लगातार जारी है। इन सफल अभ्यर्थियों को 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।