बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी सूचना के अनुसार 12 से 17 मई तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बीपीएससी के ऑफिशियल साइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
बीपीएससी ने मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार 6 से 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन एडिट करने के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया जायेगा। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा और उम्मीदवारों को वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
Also Read Story
मुख्य परीक्षा का टाइमिंग
अभ्यर्थियों के लिए 12 मई को पहली पाली 9:30 बजे से सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा होगी। 17 मई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी जिसके अनुसार प्रथम पाली 9:30 बजे से सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र और दूसरी पाली 2 बजे से सामान्य हिन्दी की परीक्षा होगी। 18 मई को भी दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली 9:30 बजे से निबंध और दूसरी पाली 2 बजे से एच्छिक(वैकल्पिक) विषय की परीक्षा होगी।
गौरतलब हो कि 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को किया गया था जिसमें 2,58,036 उम्मीदवार शामिल हुए थे और 3590 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

I wish I could clear this exam.