बिहार की राजधानी पटना में 10 सितंबर को BPSC और CM हाउस के बाहर सहायक अभियंता के परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने डंडे बरसा कर वहाँ से सभी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बीते 19 अगस्त को भी रिज़ल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने काफी डंडे बरसाये थे जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए थे।
[wp_ad_camp_1]
बता दें कि साल 2017 में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 1284 एसिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. इसके बाद 2019 में मेन्स एग्जाम हुआ, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं होने से नाराज छात्र लगातार प्रदर्शन कर रिज़ल्ट की मांग कर रहे हैं प्रदर्शन कर रहे हैं एक छात्र ने बताया कि पढ़ाई में इतना खर्च करने के बाद कोई छोटा धंधा भी नहीं किया जा रहा है, लोग ताना मारते हैं कि यही करना था तो इंजीनियर की पढ़ाई क्यूँ की थी?