पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बायसी पश्चिम चौक से गुजरने वाली परमान नदी में बीते 14 दिसंबर को मछली मारने के दौरान डूबे एक मछुआरे का शव आज पांचवें दिन बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मछुआरा मछली मारने के दौरान नदी में डूब गया था और तब से वह लापता था। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन कई दिनों की खोज के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
Also Read Story
आज सुबह जब मछुआरे के परिजन नदी के किनारे पहुंचे तो उन्होंने पुल के नीचे शव तैरता हुआ देखा। इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रहमत हुसैन ने बताया कि प्रशासन लगातार खोजबीन कर रहा था, लेकिन शव नहीं मिल पा रहा था। आज सुबह शव मिलने की सूचना मिली है। परिजनों की अनुमति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।