Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

जातिगत जनगणना, भाजपा और सीमांचल के मुसलमान

Tanzil Asif is founder and CEO of Main Media Reported By Tanzil Asif |
Published On :
bihar leaders during cate census all party meeting

भारत की कुल आबादी अभी कितनी है, इसका पता लगाने के लिए इस साल भारत सरकार जनगणना करा रही है। इसके लिए पिछले साल के बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 3736 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं। भारत में हर 10 साल के अंतराल पर लोगों की गिनती की जाती है।


जनगणना की शुरुआत 19वीं शताब्दी में हुई थी और पहली जनगणना साल 1881 में पूरी हुई। वहीं, आखिरी जनगणना साल 2011 में की गई थी। तमाम सरकारी योजनाओं में जनसंख्या के सदर्भ में साल 2011 के आंकड़े ही पेश किये जाते हैं। यानी कि अभी हमारे पास जनसंख्या का जो आंकड़ा है वो 10 साल पहले का है। साल 2022 में जनगणना हो जाएगी, तो पता चलेगा कि वर्तमान में हमारे देश की आबादी कितनी है।

Also Read Story

कौन हैं बिहार में 65% आरक्षण ख़त्म करने के लिये हाईकोर्ट जाने वाले याचिकाकर्ता?

बिहार: पटना हाईकोर्ट ने 65 प्रतिशत आरक्षण वाले कानून को किया रद्द

बिहार जातीय गणना में मुस्लिम ‘कलाल-एराकी’ व ‘कसेरा-ठठेरा’ जातियों को ‘बनिया’ में गिने जाने से चिंता बढ़ी

बिहार में 75 फीसदी आरक्षण संबंधी विधेयक पर राज्यपाल की लगी मुहर

अनुसूचित जाति की तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाले मुसहर सबसे पिछड़े क्यों हैं?

बिहार की मुस्लिम जातियां: पलायन में मलिक व सुरजापुरी आगे, सरकारी नौकरी में भंगी व सैयद, शेरशाहबादी कई पैमानों पर पीछे

“दलित-पिछड़ा एक समान, हिंदू हो या मुसलमान”- पसमांदा मुस्लिम महाज़ अध्यक्ष अली अनवर का इंटरव्यू

बिहार जाति गणना में सुरजापुरी मुस्लिम की आबादी कम बताई गई है: किशनगंज सांसद

बिहार आरक्षण संशोधन विधेयक सदन में पास, अब 75 फीसद होगा आरक्षण

जातिगत जनगणना की मांग

लेकिन इस बार की जनगणना को लेकर सियासी पारा हाई है। पिछड़ी व दलित समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाली राजनीतिक पार्टियां सिर्फ जनगणना नहीं, जातिगत जनगणना की मांग कर रही हैं। इसमें सबसे मुखर आवाज बिहार से आई, जहां मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल लगातार जातिगत जनगणना की मांग करती रही और केंद्र सरकार की तरफ से इस मांग पर विचार नहीं किये जाने की सूरत में बिहार में ही जातिगत जनगणना कराने की माँग उठाती रही। 


जातिगत जनगणना इतना संवेदनशील मुद्दा है कि NDA का हिस्सा होने और भाजपा के सख्त विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर तेजस्वी के सुर में सुर मिलाना ही पड़ा। हैरानी तो यह कि बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कुछ दिन पहले ही जातिगत जनगणना पर चुटकी लेते हुए कहा था कि जातियां सिर्फ दो हैं – अमीर और गरीब, लेकिन 1 जून की सर्वदलीय बैठक में भाजपा के नेता भी शामिल हुए। अगले ही दिन यानी दो जून को बिहार कैबिनेट ने इसी मंजूरी देते हुए इसके लिए 500 करोड़ रुपयों का बजट भी आवंटित कर दिया।

भाजपा का सीमांचल पर निशाना

1 जून की सर्वदलीय बैठक में भाजपा बिहार में जातिगत जनगणना के लिए मान तो गई, लेकिन भाजपा के नेता इसे जाति से ज़्यादा धर्म से जोड़ने में लगे हैं।

बैठक के बाद बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल फेसबुक पर लिखते हैं – “मैंने अपनी बातों को रखते हुए मुख्यमंत्री जी के सामने तीन आशंकाएं प्रकट कीं जिनका निदान गणना करने वाले कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से बताना होगा। पहला जातीय व उप जातीय गणना के कारण कोई रोहिंग्या और बांग्लादेशी का नाम नहीं जुड़ जाए और बाद में वह इसी को नागरिकता का आधार नहीं बनाएं। दूसरा सीमांचल में मुस्लिम समाज में यह बहुतायत देखा जाता है कि अगड़े शेख समाज के लोग शेखोरा अथवा कुलहैया बन कर पिछड़ों की हकमारी करने का काम करते हैं। यह भी गणना करने वालों को देखना होगा कि मुस्लिम में जो अगड़े हैं, वे इस गणना की आड़ में पिछड़े अथवा अति पिछड़े नहीं बन जाएं। ऐसे हजारों उदाहरण सीमांचल में मौजूद हैं जिनके कारण बिहार के सभी पिछड़ों की हकमारी होती है।”

कटिहार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी 1 जून को जातीय जनगणना की आड़ में सीमांचल के मुसलामानों पर निशाना साधा।

उसके एक दिन बाद 2 जून को पूर्णिया भाजपा विधायक विजय खेमका ने किशनगंज में कहा कि इस क्षेत्र में सीमा से घुसपैठिए प्रवेश करते हैं, जातीय जनगणना में इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।

जातिगत जनगणना इतना अहम क्यों?

अब सवाल यह है कि जातिगत जनगणना इतना अहम क्यों हो गया है? दरअसल, जातिगत जनगणना होने से पिछड़ी जातियों की असली संख्या मालूम होगी, जिससे आबादी के अनुपात में पिछड़े तबके को आरक्षण देने की मांग को एक तार्किक वजह मिलेगी।

पिछड़ों की राजनीति करने वाली राजनीतिक पार्टियां इनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मांगेंगी। इससे इन तबकों के बीच इन राजनीतिक पार्टियों का वोट बैंक बनेगा। बिहार में पिछड़ों का वोट बैंक भाजपा से खिसक जाने के डर से बिहार भाजपा को भी न चाहते हुए भी इसके लिए सहमति देनी पड़ी। 

मुसलिम समुदाय की भी जातिगत जनगणना

बिहार में जातिगत जनगणना में एक दिलचस्प बात यह भी है कि मुसलिम समुदाय की भी जातिगत जनगणना की जाएगी। कटिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ये भी कहा था कि जातिगत जनगणना में मुसलमानों को भी शामिल करना चाहिए।

शायद उन्हें लगा था कि मुस्लिम तबका इसका विरोध करेगा, लेकिन हुआ ठीक उल्टा। सर्वदलीय बैठक में शामिल होने वाले सीमांचल से AIIMIM के नेता अख्तरूल ईमान ने कहा कि मुसलमानों की जाति-उपजाति का आकलन होना चाहिए। बैठक में नीतीश कुमार ने भी कह दिया कि सभी धर्म-संप्रदाय की जाति-उपजाति की गिनती होगी, जिसमें मुसलमान भी शामिल हैं। आगे देखना ये होगा कि सीमांचल को रणक्षेत्र बनाकर भाजपा जातीय जनगणना की आड़़ में मुसलामानों पर कब तक निशाना साधती रहेगी, और क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ऐसे बयानों पर पलट कर भाजपा को जवाब देंगे?


आधा दर्जन से ज्यादा बार रूट बदल चुकी है नेपाल सीमा पर स्थित नूना नदी

बुनियाद केंद्र: विधवा, वृद्ध और दिव्यांग के लिए सरकार की फ्री योजना


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

तंजील आसिफ एक मल्टीमीडिया पत्रकार-सह-उद्यमी हैं। वह 'मैं मीडिया' के संस्थापक और सीईओ हैं। समय-समय पर अन्य प्रकाशनों के लिए भी सीमांचल से ख़बरें लिखते रहे हैं। उनकी ख़बरें The Wire, The Quint, Outlook Magazine, Two Circles, the Milli Gazette आदि में छप चुकी हैं। तंज़ील एक Josh Talks स्पीकर, एक इंजीनियर और एक पार्ट टाइम कवि भी हैं। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से मीडिया की पढ़ाई और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से B.Tech की पढ़ाई की है।

Related News

बिहार में प्रजनन दर, आरक्षण और 94 लाख गरीब परिवारों पर सदन में क्या बोले नीतीश कुमार

नीतीश सरकार 94 लाख गरीब परिवारों को देगी दो-दो लाख रुपये, आवास के लिए सहायता राशि भी बढ़ाएगी

बिहार जातीय गणना रिपोर्टः सरकारी नौकरियों में कायस्थ सबसे अधिक, राज्य में सिर्फ 7 फीसद लोग ग्रेजुएट

नीतीश से मिलकर सांसद जावेद व इलाके के विधायक बोले- सुरजापुरी को मिले ईबीसी आरक्षण

मंगलवार को बिहार विधानसभा के पटल पर रखी जायेगी जाति गणना की पूरी रिपोर्ट

सुरजापुरी मुसलमानों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाये: सांसद डॉ. जावेद

बिहार विधानसभा व कैबिनेट में किन जातियों को कितना प्रतिनिधित्व मिला है? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी