बिहार की NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मी बीते कुछ दिनों से अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इसी कड़ी में बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष व नीतीश सरकार में मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल के कटिहार आगमन की सूचना पाकर सभी स्वास्थ्य कर्मी नगर भवन पहुंचे।
स्वास्थ्य कर्मी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर अपनी मांगों को लेकर घेराव कर रहे थे। वे अपने हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुए थे और अपनी मांगों को लेकर नारे लगा रहे थे, इसी दौरान डॉ दिलीप जायसवाल जैसे ही नगर भवन पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी प्रदेश अध्यक्ष से मिलने की कोशिश करने लगे। उनका आरोप है इसी दौरान भाजपा के नेताओं ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी और उनसे गलत व्यहवार किया।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।