कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर किशनगंज में लगातार कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है।
कांग्रेस सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद ने किशनगंज के चूड़ीपट्टी स्थित बापू के प्रतिमा के समक्ष संकल्प सत्याग्रह किया। सत्याग्रह में कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने बैनर पोस्टर लेकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए।
Also Read Story
सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद ने पत्रकारों को कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता के लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला कर रही है।
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर उन्होंने कहा कि देश में काले दिन की शुरुआत हो चुकी है। राहुल गांधी की वकालत करते हुए कहा कि जो व्यक्ति देश की आवाज, गरीब जनता की आवाज उठा रहे थे, उनकी आवाज को बंद करने की कोशिश की जा रही हैं।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में 350 सांसदों की आपराधिक छवि है, जिनमें सबसे ज्यादा बीजेपी के सांसद शामिल हैं। अतः पहले उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अडानी को लेकर नरेंद्र मोदी से सवाल किए थे, इसलिए अदानी मामले से जनता का ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता बीच जायेंगे और बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जायेगा। अदानी समूह के खिलाफ जांच को लेकर जेपीसी की मांग की जा रही है।
उधर, किशनगंज के पश्चिम पाली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ नारा लगाते हुए पुतला दहन किया।
मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेता इमाम अली चिंटू ने कहा कि मोदी सरकार जनता को धोखा दे रही है जिसका सच उजागर करने की सजा राहुल गांधी को दिया गया है। राहुल गांधी ने बीजेपी नेताओं के झूठ को जनता के सामने ला दिया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश में तानाशाही कर रहे हैं। अडानी के खिलाफ बोलने के कारण राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता आजाद साहिल, सरफराज आदि शामिल थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।