किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के पूरब पाली चौक के समीप बजरंग दल, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गौ रक्षक स्वयंसेवी संस्था ध्यान फाउंडेशन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर आगजनी कर किशनगंज और पश्चिम बंगाल के गवालपोखर जाने वाली मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा।
आपको बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ और पुलिस के द्वारा मवेशी तस्करों पर कार्रवाई के दौरान पकड़े गए गौ वंशो को रख रखाव और देख भाल के लिए स्वयं सेवी संस्था ध्यान फाउंडेशन के जिम्मे दिया जाता है। ध्यान फाउंडेशन किशनगंज के गौशाला स्थित खाली पड़ी जमीन पर मवेशियों को रखकर देखभाल करती है।
Also Read Story
प्रदर्शनकारियों के आरोप
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने ध्यान फाउंडेशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गौवंश की रक्षा के नाम पर गौवंश की हत्या की जा रही है। मरे हुए मवेशियों को भूतनाथ धाम स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर प्रांगण में जैसे-तैसे गाड़ दिया जाता है, जिससे पवित्र सावन माह में भूतनाथ गौशाला परिसर में दुर्गंध फैलने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने ध्यान फाउंडेशन पर आरोप लगाते हुए कहा, “ध्यान फाउंडेशन के द्वारा गौवंश की हत्या की जा रही है। गौवंशों की मृत्यु के बाद उन्हें सही तरीके से नहीं गाड़ा जा रहा है, जिससे दुर्गंध फैलती है और लोग इस महामारी से प्रताड़ित हो रहे हैं। सावन के माह में भूतनाथ शिव मंदिर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ यहां के अगल-बगल के रहने वाले लोगों को भी काफी समस्या हो रही है।”
सुशांत गोप ने जिला प्रशासन से मांग की कि ध्यान फाउंडेशन को हटाया जाए और गौवंशों की देखभाल का जिम्मा सामाजिक संस्थाओं को सौंपा जाए।
बजरंग दल जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी ने भी ध्यान फाउंडेशन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “ध्यान फाउंडेशन ने जबरन गौशाला की जमीन पर कब्जा कर रखा है और पशुओं की हत्या कर रही है। अगर इसे नहीं हटाया गया, तो और भी उग्र तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।