कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड की बिघौर हाट पंचायत के देसिया टोली गांव में डीएसपी की गाड़ी से हुए हादसे में महिला चैनबानू की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है। शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) अजय कुमार की गाड़ी से ठोकर लगने के कारण चैनबानू और दो अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। चैनबानू को गंभीर हालत में पूर्णिया अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।
मोटरसाइकिल से जा रही थीं महिलाएं
हादसा उस वक्त हुआ जब नजमा खातून, मोहम्मद आजिम और चैनबानू एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। नजमा खातून के मुताबिक, तीनों लोग मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी डीएसपी की गाड़ी ने ठोकर मार दी। चैनबानू को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
Also Read Story
पंचायती में 3 लाख 30 हजार रुपये में हुआ समझौता
चैनबानू की मौत के बाद गांव में पंचायत बैठी, जिसमें जान की कीमत 3 लाख 30 हजार रुपये लगाई गई। हालांकि, डीएसपी अजय कुमार ने इस पंचायती से संबंधित किसी भी वित्तीय समझौते की पुष्टि नहीं की। डीएसपी अजय कुमार का कहना है कि उन्होंने केवल इलाज के लिए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी थी। यदि परिजन लिखित शिकायत करते हैं, तो जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चैनबानू के बेटे, जो मुंबई में मजदूरी कर रहे थे, को जैसे ही मां की मौत की खबर मिली, वह तुरंत फ्लाइट पकड़ कर गांव पहुंचे। उनके आगमन के बाद ही अंतिम संस्कार किया गया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।