तमिलनाडु में बिहारियों से कथित मारपीट मामले में फर्जी खबरें चलाने के आरोपित मनीष कश्यप पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस, मनीष के बैंक खातों को फ्रीज करने के साथ ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बिहार पुलिस ने ट्वीट किया, “मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज किया गया है। इनके एसबीआई के एक खाते में 3,37,496 रुपए, सचतक फाउंडेशन के बैंक खाते से 34,85,909 रुपए सहित अन्य बैंक अकाउंट्स में कुल 42,11,937 रुपए मिले हैं जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है।
Also Read Story
बिहार पुलिस ने तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी के लिए वारंट भी निकलवा लिया है।
दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है जो अन्य राज्यों में भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मनीष कश्यप के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के भी साक्ष्य मिले हैं, जिनपर गहन जांच की जा रही है।
कुछ दिन पहले मनीष कश्यप की गिरफ्तारी को लेकर “@manishkashyap43” हैंडल से असत्य और भ्रामक पोस्ट किया गया था। इस मामले में बक्सर जिले के प्रशांत कुमार को पटना के शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।