बिहार में 1 फरवरी से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है। किशनगंज के जग्गनाथ आदर्श मध्य विद्यालय में सात छात्राओं को परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने के कारण परीक्षा देने से रोक दिया गया। गेट बंद होने के चलते निराश छात्राएं केंद्र में प्रवेश की गुहार लगाते हुए रोती रहीं, लेकिन उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद छात्राओं ने किशनगंज समाहरणालय पहुंच कर अपर समाहर्ता से परीक्षा दिलवाने का अनुरोध किया। हालांकि, नियमों का हवाला देकर उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई।
वहीं, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि परीक्षा आयोग के सख्त निर्देश थे कि पहली पाली में 9 बजे तक सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करना है। सात परीक्षार्थी 9 बजे के बाद पहुंचीं। जो छात्राएं परीक्षा नहीं दे सकी हैं, वे अप्रैल में होने वाली पूरक परीक्षा में पेपर दे सकती हैं।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।