Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार ने उर्दू के खिलाफ रच दी साजिश

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 15 मई 2020 को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें माध्यमिक यानी हाई स्कूल में शिक्षकों के पदस्थापन का नया मानक तैयार किया गया है।

Tanzil Asif is founder and CEO of Main Media Reported By Tanzil Asif |
Published On :
Bihar government conspired against Urdu amid lockdown

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 15 मई 2020 को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें माध्यमिक यानी हाई स्कूल में शिक्षकों के पदस्थापन का नया मानक तैयार किया गया है। इसके तहत अब हाई स्कूलों में छह शिक्षक और एक प्रधानाध्यापक होंगे। इसके अलावा जो अतिरिक्त शिक्षक होंगे उन्हें दूसरे स्कूलों में भेज दिया जाएगा।


लेकिन ये छह शिक्षक किन-किन विषयों के होंगे ये जानना ज़रूरी है। नोटिफिकेशन के हिसाब से ये छह टीचर हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और द्वितीय भाषा के होंगे। सब्जेक्ट्स के नाम एक बार फिर से सुन लीजिये …हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और द्वितीय भाषा।

Also Read Story

आपराधिक मामला छुपाने पर किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष पर FIR, क्या छिन जाएगी कुर्सी?

बिहार सरकार में मंत्री बनाये गए सीमांचल के विजय कुमार मंडल कौन हैं?

नीतीश कुमार के बेटे निशांत के जदयू में शामिल होने की चर्चा की वजह क्या है?

आंदोलनों की आलोचना करने वाले प्रशांत किशोर आंदोलन में क्यों कूदे?

सड़क हादसे में विधायक व पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि जख्मी

बिहार में ‘माई-बहन योजना’ का वादा क्या राजद की नैया पार लगाएगा?

Tejashwi Yadav Interview: क्या है 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद का प्लान?

बिहार उपचुनाव परिणाम राजद के लिए खतरे की घंटी!

तरारी उपचुनाव: क्या भाजपा व भाकपा-माले के मुकाबले को त्रिकोणीय बना पाएगा जन सुराज?


चार पेज के इस नोटिफिकेशन में मातृभाषा का कोई ज़िक्र नहीं है, तो क्या पहले मातृभाषा जैसा कोई सब्जेक्ट होता था? जवाब है हाँ!

इसी साल फरवरी में बिहार बोर्ड ने जो दसवीं का एग्जाम करवाया था उसकी डेट शीट यानी परीक्षा कार्यक्रम पर एक नज़र डालिये। साफ़ है कि बिहार बोर्ड के दसवीं में अब तक मातृभाषा एक compulsory subject था, जिसके अंदर हिंदी, उर्दू, बंगला और मैथिलि शामिल थे और एक सब्जेक्ट द्वितीय भाषा था। ऐसे छात्र जिन्होंने मातृभाषा में हिंदी नहीं ली, उन्हें द्वितीय भाषा में हिंदी लेना अनिवार्य था, बाकी लोग संस्कृत, अरबी, फ़ारसी और भजपुरी में से कोई एक द्वितीय भाषा को अपना सब्जेक्ट बना सकते थे। यानी हिंदी पढ़ना पहले भी अनिवार्य था, लेकिन उसका तरीका अलग था। लेकिन यहां मुद्दा हिंदी के अनिवार्य होने का नहीं है।

दरअसल, मुद्दा है पूरे नोटिफिकेशन में उर्दू का कोई ज़िक्र न होना, जबकि उर्दू बिहार की दूसरी official language यानी राज भाषा है और एक बड़ी आबादी की मातृभाषा भी है। नोटिफिकेशन 15 मई को आई और 2 जून को बक्सर से जागरण में इसको लेकर खबर छपी। लेकिन बिहार के हाई स्कूलों से मातृभाषा को हटाए जाने की बात पिछले कुछ दिनों से ही चर्चा में है।

तो सवाल ये है की क्या अब बिहार के हाई स्कूलों में उर्दू को मातृभाषा नहीं माना जाएगा? क्या उर्दू को अब दूसरी भाषा बना कर संस्कृत, अरबी, फ़ारसी और भोजपुरी की कतार में खड़ा कर दिया जाएगा? क्यूंकि किसी भी स्कूल में अब छह शिक्षक ही होंगे और उन में से ही एक दूसरी भाषा का शिक्षक होगा, तो सवाल भी है की वो टीचर आखिर किस भाषा का होगा?

National Education Policy जहाँ एक तरफ मातृभाषा पर फोकस्ड है, वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार का मातृभाषा को यूँ अनदेखी करना समझ से पड़े है।

इन तमाम सवालों को लेकर हमने सबसे पहले बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फ़िरोज़ साहब को फ़ोन किया, जिनका सिग्नेचर इस अधिसूचना पर था।

दुबारा फ़ोन करने पर भी जब उन्होंने कॉल receive नहीं किया तो फिर हमारे साथी उत्कर्ष सिंह इन सवालों को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के पास गए।

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने ये जानकारी जरूर दी कि उर्दू को सिलेबस से हटाया नहीं गया है बल्कि दूसरी भाषा की श्रेणी में रखा गया गया है। लेकिन वो ये नहीं बता पाए कि आखिर पाठ्यक्रम से मातृभाषा की श्रेणी को क्यों हटाया गया, उन्होंने ये भी नहीं बताया कि किन परिस्थितियों में राज्य की एक राजभाषा उर्दू को दूसरी भाषा की श्रेणी में रखा गया? न ही वो इस बात का जवाब दे पाए कि इन बातों का जिक्र अधिसूचना में क्यों नहीं किया गया?

शायर मंज़र भोपाली के शब्दों में कहें तो

मिरी मज़लूम उर्दू तेरी साँसों में घुटन क्यूँ है
तेरा लहजा महकता है तो लफ़्ज़ों में थकन क्यूँ है

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

तंजील आसिफ एक मल्टीमीडिया पत्रकार-सह-उद्यमी हैं। वह 'मैं मीडिया' के संस्थापक और सीईओ हैं। समय-समय पर अन्य प्रकाशनों के लिए भी सीमांचल से ख़बरें लिखते रहे हैं। उनकी ख़बरें The Wire, The Quint, Outlook Magazine, Two Circles, the Milli Gazette आदि में छप चुकी हैं। तंज़ील एक Josh Talks स्पीकर, एक इंजीनियर और एक पार्ट टाइम कवि भी हैं। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से मीडिया की पढ़ाई और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से B.Tech की पढ़ाई की है।

Related News

पश्चिम बंगाल: गोआलपोखर के पूर्व विधायक हफ़ीज़ आलम सैरानी का निधन

बिहार उपचुनाव: ‘नई राजनीति’ का दावा करने वाले PK सियासत की पुरानी राह पर क्यों चल पड़े?

सहरसा में CPI ने 17 सूत्री मांगों के साथ विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला, थाना प्रभारियों के खिलाफ नाराजगी

AIMIM नेता अख्तरुल ईमान ने वक्फ संशोधन बिल को बताया भारतीय मुसलमानों के ताबूत में आखिरी कील

जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, कहा – “मात्र एक बच्चा हो”

स्कूल से कॉलेज तक टॉपर रहे CPI(M) नेता सीताराम येचुरी राजनीति में कैसे आये?

‘जेल में 90% आदमी हमारे लोग हैं’, राजद विधायक इज़हार असफी की शिक्षक को धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी