सातवें चरण की शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने नई नियमावली को मंजूरी दे दी है।
प्रो.चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, “सातवें चरण की शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है। अब यह कैबिनेट बैठक में जायेगा। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगी। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर कायम हैं और उसे पूरा कर दिखाएंगे।”
#7th_phase शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएँगे। #Mahagathbandhan #Bihar
— Prof. Chandra Shekhar (@ProfShekharRJD) February 23, 2023
कैबिनेट की बैठक 24 फरवरी को बुलाई गई है और माना जा रहा है कि जिसमें नई नियोजन नियमावली को मंजूरी मिल सकती है।
Also Read Story
गौरतलब हो कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थी सड़क से लेकर विधानसभा तक लगातार आंदोलन कर रहे थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Jald se jald teachers ka nyojan kijiye.
Teaching
Teacher me bahali hona h
bahali ke liye अभ्यर्थी हाय तौबा मचा रहे हैं ।जब बहाली हो जाएगी तब स्कूल में जाकर आराम फरमाएगा नियमित समय से नहीं जाएंगे और पढ़ाई सारे बाईस करेगा।
Teacher me bahali hona h