बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपनी उम्र के बाद अब शायद अपनी जन्म तिथि यानी Date of Birth को लेकर confused हैं। हम ने आपको दिखाया था, चुनावी affidavit में दी गयी जानकारी के हिसाब से 2005 में तारकिशोर प्रसाद की उम्र 48 साल थी, लेकिन पांच साल के बाद 2010 तक उनकी उम्र में पांच साल नहीं, बल्कि सिर्फ एक साल की वृद्धि हुई। 2010 के affidavit में उम्र 49 साल लिखा है। वहीँ दस साल के बाद 2015 में उनकी उम्र में सिर्फ चार साल की वृद्धि हुई। 2015 के affidavit में उम्र 52 साल लिखा है। लेकिन 2015 में जो तारकिशोर प्रसाद 52 साल के थे, पांच साल के बाद 2020 में वे 64 साल के गए। यानी पांच साल में उम्र में वृद्धि 12 साल।
मैं मीडिया द्वारा इन तथ्यों को सामने लाने के बाद, राजद ने इसे उम्र घोटाला बताया है, तो वहीं कांग्रेस ने ‘अजब भाजपा के गजब डिप्टी CM’ कहा है। साथ ही मैं मीडिया द्वारा इन तथ्यों को सामने लाने के बाद कई बड़ी websites और अख़बारों ने इस मुद्दे को उठाया है।
Also Read Story
खबर हमने 20 नवंबर को चलाई, 21 नवंबर को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार में थे, हमारे रिपोर्टर उनकी प्रतिक्रिया लेने उनके पास गए, लेकिन बात नहीं हो पायी। 22 नवंबर को The Telegraph अखबार के Kolkata edition में खबर छपी है ‘Deputy chief minister’s age baffles Bihar’ और इस खबर में तारकिशोर प्रसाद का बयान शामिल है।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने The Telegraph अखबार से कहा है, मेरा जन्मदिन यानि Date of Birth 5 January, 1956 है। तो क्या बिहार विधानसभा के website पर उनका Date of Birth गलत लिखा है। क्यूंकि बिहार विधानसभा के website के हिसाब से उनका Date of Birth 5 January, 1956 नहीं बल्कि 5 February, 1956 है। The Telegraph अखबार से उन्होंने ये भी कहा की 5 January, 1956 वाला Date of Birth उनके मैट्रिक के certificate में लिखा है, इसलिए वही सही है। तो क्या बिहार विधानसभा को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने Date of Birth की जानकारी गलत दी है, नहीं तो 5 February, 1956 वाला Date of Birth वेबसाइट पर किसने डलवाया?
आगे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ये भी कहा है, 2010 के अलावा बाकी affidavit में उनके उम्र की जानकारी लगभग सही है। 1956 में जन्म के हिसाब से 2010 में उम्र 54 होनी चाहिए, लेकिन तीन साल कम 49 लिखा है, 2015 में उम्र 59 होनी चाहिए तो 52 लिखा है। 2010 affidavit में उन्होंने उम्र में पांच साल कम लिखा तो 2015 में सात साल। ये लगभग वाली गलती तो नहीं है?
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।