बिहार नगरपालिका चुनाव की तारीखों की घोषणा दोबारा कर दी गई है। 18 दिसंबर को पहले चरण और 28 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। पहले चरण की मतगणना 20 दिसंबर, तो दूसरे चरण की मतगणना 30 दिसंबर को होगी।
पहले यह चुनाव अक्टूबर महीने में 10 और 20 तारीख को होना था। लेकिन, 4 अक्टूबर को पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था। राज्य सरकार द्वारा गठित ‘समर्पित आयोग’ का प्रतिवेदन बिहार के नगर विकास और आवास विभाग द्वारा 30 नवंबर को राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया गया।
मतदान, मतगणना की तारीखों के अलावा चुनाव के उम्मीदवार और चुनाव चिन्ह पहले वाले ही रहेंगे। आदर्श आचार संहिता भी पूर्व से ही लागू है।
बिहार की कुल 261 नगरपालिकाओं में से 224 में दो चरणों में ये चुनाव होंगे। बाकी 24 पालिकाओं के चुनाव की अधिसूचना फिलहाल जारी नहीं की गई है जबकि 13 नगरपालिकाओं का कार्यकाल 2022 के बाद खत्म होगा।
बिहार नगरपालिका चुनाव : प्रथम चरण
प्रथम चरण का मतदान 18 दिसंबर को होगा।
सीमांचल की अगर बात करें तो, प्रथम चरण में किशनगंज के किशनगंज नगर परिषद, ठाकुरगंज नगर पंचायत और बहादुरगंज नगर पंचायत, अररिया के जोगबनी नगर परिषद, अररिया नगर परिषद, फारबिसगंज नगर परिषद, कटिहार के अमदाबाद नगर पंचायत, कोढ़ा नगर पंचायत, कुर्सेला नगर पंचायत, मनिहारी नगर पंचायत, बारसोई नगर पंचायत और पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद, कसबा नगर परिषद, रुपौली नगर पंचायत, धमदाहा नगर पंचायत, मीरगंज नगर पंचायत, भवानीपुर नगर पंचायत में वोटिंग होगी।
Also Read Story
प्रथम चरण की मतगणना 20 दिसंबर को होगी।
बिहार नगरपालिका चुनाव : द्वितीय चरण
दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा।
सीमांचल की अगर बात करें तो, दूसरे चरण में अररिया की रानीगंज नगर पंचायत, जोकीहाट नगर पंचायत और नरपतगंज नगर पंचायत, कटिहार के कटिहार नगर निगम, बलरामपुर नगर पंचायत और बरारी नगर पंचायत, पूर्णिया के पूर्णिया नगर निगम, चम्पानगर, अमौर नगर पंचायत, बायसी नगर पंचायत और जानकी नगर नगर पंचायत में चुनाव होंगे।
दूसरे चरण की मतगणना 30 दिसंबर को होगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
