सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई।
बैठक में दरभंगा एम्स के लिए बहादुरपुर में जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने 150 एकड़ जमीन का आवंटन दरभंगा एम्स के लिए किया है। वहीं, छपरा में पावर ग्रिड के लिए जमीन के आवंटन पर मुहर लगाई गई है।
Also Read Story
कैबिनेट की बैठक में बांका में 74.27 करोड़ की लागत से सात किमी लम्बे बाईपास के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कनीय अभियंता बहाली के लिए बनाई गई नई नियमावली को मंजूरी दी गई है। नई नियमावली के अनुसार, बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों से उत्तीर्ण छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी कॉलेजों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 40 फीसदी आरक्षण मिलेगा। वहीं, कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मियों को 25 फीसदी का रिजर्वेशन दिया जाएगा।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि कैबिनेट बैठक में शिक्षक अभ्यर्थियों को खुशखबरी मिलेगी, लेकिन कैबिनेट की बैठक में शिक्षक बहाली पर कोई चर्चा नहीं की गई। सातवें चरण की बहाली के लिए अभ्यर्थियों को अभी इंतजार करना होगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।