बिहार के सुपौल जिले में एयरपोर्ट निर्माण के लिए मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में बड़ी घोषणा की गई है। मंत्रिमंडल ने सुपौल के वीरपुर हवाई अड्डे के लिए 88.83 एकड़ भूमि अर्जित करने का एलान किया है। इसके लिए राज्य स्कीम मद से ₹42.38 करोड़ रुपये की अनुमानित मुआवजा राशि को मंज़ूरी मिली है। इससे हवाई अड्डे के विस्तार और बुनियादी ढांचे के विकास का काम किया जाएगा।
कैबिनेट मीटिंग में अररिया और खगड़िया जिलों को नए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पतालों की सौगात दी गई है। अररिया जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण के लिए 401.78 करोड़ रुपये वाली परियोजना पर मुहर लगाई गई है। इसी तरह खगड़िया जिले में 460.56 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण की घोषणा की गई है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।