मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
बैठक में हुई फैसले के अनुसार, राज्य के मंत्रियों के वेतन-भत्ते में 35000 की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि से राज्य के मंत्रियों को अब प्रतिमाह दो लाख पैंसठ हजार रुपए मिलेंगे।
Also Read Story
मंगलवार को हुई बैठक में राज्य सरकार ने फैसल लिया है कि पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति अपने कोष से देगी। इसके लिए शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। “मुख्यमंत्री पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना” के तहत छात्रों को राशि दी जाएगी।
कैबिनेट बैठक में 7000 नए पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया गया है। विशेष बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों के नए पदों का सृजन किया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
