Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

रोजगार देने के वादे के साथ 2023-24 का बिहार बजट पेश

विधान सभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए 2023-24 बजट में ‘युवा और रोजगार’ को प्राथमिकता दी गई है।

Navin Kumar Reported By Navin Kumar |
Published On :

वर्ष 2023-24 में बिहार का बजट 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ रुपए का है। विधान सभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए 2023-24 बजट में ‘युवा और रोजगार’ को प्राथमिकता दी गई है।

2023-24 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, “प्रसन्नता की बात है कि विगत 10 वर्षों में बिहार की अर्थव्यवस्था तीन गुनी हो गई है।” उन्होंने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था आकार की सूची में बिहार का स्थान 2018-19 में 16वाँ था,जो राज्य के निरंतर प्रयास से 2021-22 में 14वें स्थान पर आ गया। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।

वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उपलब्ध सीमित संसाधनों के बावजूद बिहार सरकार की उपलब्धियां प्रशंसनीय हैं। हमें अपने विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए और संसाधन की जरूरत है इसलिए केंद्र से विशेष राज्य के दर्ज की मांग करते रहे हैं।


2023 में सरकारी विभाग में बंपर बहाली

वित्तमंत्री ने लगभग चार लाख नौकरियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न पदों में नियुक्ति हेतु बीपीएससी को 49000, बिहार कर्मचारी आयोग को लगभग 2900 और बिहार तकनीकी सेवा आयोग को लगभग 12000 सहित कुल 63900 पदों की अधियाचना भेज दी गई है।

वहीं, बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण हेतु पुलिस कर्मियों के कुल 75543 पदों की स्वीकृति भी दी गई है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में बहाली होगी। सातवें चरण की शिक्षक भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षकों के 44193 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 89734 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया हो रही है। प्राथमिक स्कूलों में 48762 शिक्षकों, 5886 शारीरिक शिक्षा अनुदेशक की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है।राज्य के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 प्रधानाध्यापक के पदों का सृजन और प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक हेतु 40506 पदों पर बहाली के लिए कार्रवाई की जा रही है।

युवाओं के लिए स्टार्टअप हेतु विशेष प्रावधान

वित्तमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। सरकार की योजना के तहत युवाओं में आत्मविश्वास और स्वाबलंबन पैदा कर स्वरोजगार सृजन की व्यवस्था भी की जा रही है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों को 5 लाख अनुदान और 5 लाख रुपए ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जाता है जिसके लिए वर्ष 2023-24 में 800 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

बजट को अनवरत महिला सशक्तिकरण के रूप में प्राथमिकता दी गई है जिसमें महिला उद्यमी योजना के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत 60.20 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पहले से चली आ रही बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ और बालिका पोशाक के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

स्टार्टअप प्रोत्साहन के लिए 84 लाख का सीड फंड दिया गया है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत यात्री परिवहन, ई-रिक्शा और एंबुलेंस के क्रय पर अनुदान दिया जाता है।प शुपालकों के लिए 525.38 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

बजट में मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास के लिए 94 करोड़, पीएमसीएच के विस्तार के लिए 5540 करोड़, 21 सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल में अपग्रेड की प्रक्रिया, गावों में टेली मेडिसिन की सुविधा और 9 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का भी प्रावधान किया गया है।

Also Read Story

सक्षमता परीक्षा-2 के लिये 26 अप्रैल से आवेदन, पहले चरण में सफल शिक्षक भी ले सकेंगे भाग

फेक न्यूज़ फैलाने के आरोप में जेल गये यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल

गैर-एनडीए सरकार घुसपैठ को बढ़ावा देती है: अररिया में बोले भाजपा नेता मनोज तिवारी

डॉ. जावेद और पीएम मोदी में झूठ बोलने का कंपटीशन चल रहा है: किशनगंज में बोले असदुद्दीन ओवैसी

कटिहार: खेत से मिली 54 वर्षीय स्कूल गार्ड की लाश, जांच में जुटी पुलिस

26 अप्रैल को पीएम मोदी पहुंचेंगे अररिया, फारबिसगंज में करेंगे चुनावी सभा

अररिया में 20 लोगों का नामांकन रद्द, 9 प्रत्याशी मैदान में बचे

“मोदी जी झूठों के सरदार हैं”: किशनगंज में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

BPSC TRE-3: इस तारीख को होगी रद्द हुई परीक्षा, BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

शिक्षा विभाग को सबसे ज्यादा प्राथमिकता

बजट में सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग के लिए 40450 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सरकार स्वास्थ्य विभाग के लिए 16966 करोड़, सड़क के लिए 17487 करोड़ और कल्याण के क्षेत्र में 12439 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि 2023-24 का बजट आर्थिक विकास के साथ साथ लोक कल्याणकारी है। यह बजट उच्चतर आर्थिक विकास, बेहतर वित्तीय प्रबंधन और समाज के हर तबके के सर्वांगीण विकास को गति देगा।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवीन कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हूं। आईआईएमएससी दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। अभी स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं। सामाजिक विषयों में रुचि है। बिहार को जानने और समझने की निरंतर कोशिश जारी है।

Related News

एक भी बांग्लादेशी को बिहार में रहने नहीं देंगे: अररिया में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

UPSC सिविल सर्विसेज़ परीक्षा में 1,016 सफल, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

किशनगंज: लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने मारवाड़ी कॉलेज आये एक शिक्षक की मौत

सोने की तस्करी करते किशनगंज का व्यापारी दिनेश पारीक समेत तीन लोग गिरफ्तार

अहमद अश्फाक़ करीम जदयू में हुए शामिल, कहा, “18 परसेंट मुस्लिमों को सिर्फ 2 सीट, यह हक़तल्फ़ी है”

अररिया सीट पर AIMIM उम्मीदवार उतारने पर विचार हो रहा है: इंजीनियर आफताब अहमद

मुसलमानों की हकमारी का आरोप लगाते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने छोड़ा राजद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?