बिहार स्कूल एडुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसईबी द्वारा जारी इंटर कला के रिजल्ट में उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी, पूर्णिया की मोहद्देसा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 500 अंकों की परीक्षा में 475 अंक हासिल किए हैं।
वहीं, धमदाहा के माधव सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की कुमारी प्रज्ञा ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 500 अंकों की परीक्षा में 470 अंक प्राप्त किए हैं। कला संकाय के टॉप छह उम्मीदवारों में प्लस टू भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय की काजल कुमारी ने 468 अंक लाकर संयुक्त रूप से छठा स्थान प्राप्त किया है।
Also Read Story
हालांकि, विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम सीमांचल के लिए कला संकाय की तरह खुशियाँ भर देने वाला नहीं रहा। बीएसईबी द्वारा जारी इंटर विज्ञान और वाणिज्य के परीक्षा परिणामों के टॉप तीन उम्मीदवारों में सीमांचल के चारों जिले अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया का एक भी छात्र शामिल नहीं है।
जिला वार क्या रहे परिणाम
पूर्णिया में इंटर कला संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी, पूर्णिया की मोहादेस्सा (475 अंक), इंटर विज्ञान में बीबीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूर्णिया के विनम्र कपूर (455 अंक) और इंटर वाणिज्य संकाय में पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया की प्रियांशु प्रिया (458 अंक) हैं।
जिला स्तर पर अररिया में इंटर कला संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में प्लस टू भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय की काजल कुमारी (468 अंक), इंटर विज्ञान में प्लस टू एल.एस उच्च विद्यालय, पलासी पटेगना, अररिया की रमा भारती (469 अंक) और इंटर वाणिज्य संकाय में फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज, अररिया की नेहा खत्री (462 अंक) शामिल हैं।
कटिहार में इंटर कला संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, बारसोई, कटिहार की जयश्री दास (462 अंक), इंटर विज्ञान में सर्वोच्च अंक आर पी वाय इंटर कॉलेज, कुर्सेला, कटिहार के ललित सेन (455 अंक) और इंटर वाणिज्य संकाय में डी.एस कॉलेज, कटिहार के सत्यानन्द झा (454 अंक) ने लाए हैं।
वहीं, किशनगंज में इंटर कला संकाय में एस. एच इंटर कॉलेज, तुलसिया, दिघलबैंक, किशनगंज के साबिह अनवर (439 अंक), इंटर विज्ञान में बहादुरगंज कॉलेज, बहादुरगंज के पंकज कुमार दास (447 अंक) और इंटर वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च अंक इंटर हाई स्कूल, किशनगंज की सदाफ फातमा (450 अंक) ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
