Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

किसकी लापरवाही से मासूम की कब्रगाह बन गया सड़क के लिए खोदा गया गड्ढा?

8 साल के एक बच्चे इमरान की मौत की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा है कि गड्ढे को लेकर उन्होंने पहले ही आगाह किया था।

Aaquil Jawed Reported By Aaquil Jawed | Katihar |
Published On :

कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड की अरिहाना पंचायत के मरंगी टोले में सड़क पर मिट्टी डालने के लिए किये गये गड्ढे में गिरने से 8 साल के एक बच्चे इमरान की मौत की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा है कि गड्ढे को लेकर उन्होंने पहले ही आगाह किया था।

स्थानीय महिला फातेमा ने बताया कि लगभग दो महीने पहले जब गड्ढा खोदा जा रहा था, तो उन्होंने ठेकेदार से कहा था कि खेतों से सटा कर इतना बड़ा गड्ढा न खोदा जाए, लेकिन ठेकेदार ने ध्यान नहीं दिया।

“ठेकेदार ने पुलिस बुला कर गिरफ्तार करवा देने की धमकी दी थी। इसी डर से ग्रामीणों ने कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं की,” उन्होंने कहा।


Deadly Ditch

ग्रामीण बताते हैं कि ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से मानक से ज्यादा मिट्टी सड़क के दोनों किनारों से काटी जा रही है जिससे सड़क और भी ज्यादा कमजोर हो जाएगी।

ये इलाका बाढ़ प्रवण है और हर साल यहां भीषण बाढ़ आ जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ में जब इलाके में पानी भर जाएगा, तो सड़क और गड्ढा बराबर हो जाएगा। उस समय बच्चों के डूबने की घटनाएं बढ़ सकती हैं।

15 फरवरी को क्या हुआ था

घटना की चश्मदीद और मृतक इमरान की नानी नशिबन खातून ने बताया, “घटना से कुछ देर पहले ही मैंने इमरान से बात की थी, इमरान ने बताया था कि वह बकरी के लिए घास लाने जा रहा है। लेकिन, थोड़ी देर बाद ही उसके चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। दौड़कर जाने पर देखा कि आवाज एक गड्ढे से आ रही है।”

Imran's Nani

“जब गड्ढे के पास गई तो देखा कि गड्ढे में एक बच्चा सीने तक मिट्टी में धंसा हुआ है,” उन्होंने कहा।

उस बच्चे ने बताया कि मिट्टी में दो और बच्चे ओबेद और इमरान दबे हुए हैं, लेकिन वे दिखाई नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा जब कुदाल से खोद कर मिट्टी हटाई गई, तो दोनों बच्चे बेहोश मिले।

Also Read Story

अब किशनगंज में प्लास्टिक कचरों की होगी रीसाइक्लिंग

किशनगंज में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्लेटफाॅर्म निर्माण कार्य में धांधली का आरोप

अररिया के पत्रकार और दरोगा की हत्या पर किशनगंज में लोजपा की शोकसभा, सीएम के इस्तीफे की मांग

पुल नहीं होने से चिल्हनियां पंचायत के मुस्लिम टोला के लोगों को हो रही परेशानी

कटिहार: निर्माण के पहले साल ही टूट गई सड़क, ग्रामीण परेशान

टेढ़ागाछ: आमबाड़ी के ग्रामीणों ने चंदा इकठ्ठा कर बनाया चचरी पुल

अमृत भारत स्टेशन के प्रोग्राम में RJD, LJP और BJP नेता भिड़े

लोकसभा चुनाव से पहले कटिहार डिवीजन के 15 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

राहुल गाँधी की सजा पर रोक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न

मिट्टी खोदकर बच्चे को डॉक्टर तक पहुंचाने वालों में स्थानीय ग्रामीण अलीफुल भी थे। उनका कहना है कि बच्चों के ऊपर इतनी मिट्टी थी कि उन्हें निकालने के लिए 15 लोगों द्वारा लगभग 10 मिनट तक मिट्टी को खोदना पड़ा।

अलीफुल ने कहा कि अगर गांव के आसपास कोई अस्पताल होता तो बच्चे की मौत नहीं होती। इलाज के लिए यहां के लोगों को सालमारी जाना पड़ता है।

Ashraful Local Villager

तीन भाई बहनों में इमरान सबसे बड़ा था और मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा था। उनकी मां जारेबा मुस्तफी कहती हैं कि इमरान गांव के ही सरकारी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ता था। “अब तो वह अपना नाम लिखना और परिवार वालों का भी नाम लिखना सीख गया था,” वे कहती हैं।

इमरान अक्सर अपनी मां से पूछता था कि हमारा घर मिट्टी का क्यों है? वह बड़ा होकर अपने पिता के साथ काम करना चाहता था ताकि मिट्टी के घर को तोड़ कर पक्का मकान बना सके।

लेकिन, सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की लापरवाही की वजह से उसका ये सपना अब सपना ही रह गया।

इमरान के पिता अबराज़ प्रवासी मजदूर हैं। काम नहीं मिलने के कारण वह इन दिनों घर पर ही हैं। इकलौते बेटे के मौत ने उन्हें तोड़ कर रख दिया है।

इमरान की नानी नशिबन खातून के अनुसार, अब तक कोई भी सरकारी व्यक्ति या ठेकेदार देखने नहीं आया और ना ही प्रशासन द्वारा कोई खबर ली गई।

ठेकेदार को खरीदकर मिट्टी दे रहे ग्रामीण

फातिमा ने बताया कि ठेकेदार ने कहा था कि सड़क के दोनों किनारे से मिट्टी काटी जाएगी और सड़क के किनारे जिसका भी घर या दरवाजा है, अगर वो मिट्टी काटने नहीं देगा, तो घर वालों को कहीं बाहर से उतनी ही मिट्टी सड़क बनाने के लिए देनी होगी, तभी सड़क बनेगी।

मजबूर होकर कई खेत वालों ने फसल बचाने के लिए अपने पैसे से मिट्टी खरीद कर ठेकेदार को दिया।

Siraj's mother

गड्ढे में गिर कर जिंदा बचने वाले बच्चे में से सिराज की मां शाहिना खातून ने कहा कि उनके पति नूर आलम ने ठेकेदार को ₹2000 की मिट्टी खरीद कर दी है, लेकिन ठेकेदार ने कहा कि यह मिट्टी बालूवा टाइप की है, इसीलिए अच्छी क्वालिटी की मिट्टी फिर से लाकर देनी होगी।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Aaquil Jawed is the founder of The Loudspeaker Group, known for organising Open Mic events and news related activities in Seemanchal area, primarily in Katihar district of Bihar. He writes on issues in and around his village.

Related News

किशनगंज: जमीन म्यूटेशन के लिए अंचलाधिकारी और आरओ पर रिश्वत मांगने का आरोप

कम बारिश से किसान परेशान, नहीं मिल रहा डीजल अनुदान

तेज़ी से फ़ैल रहा आई फ्लू, डॉक्टर की क्या है सलाह

आशा कार्यकर्ताओं का धरना – ‘एक हज़ार में काम नहीं, दस हज़ार से कम नहीं’

कटिहार गोलीकांड पर एसपी का दावा- “बाहर से आकर किसी ने मारी गोली”

पुलिया पर गड्ढा बन जाने से लोग हो रहे हादसे का शिकार

तैयबपुर-सोनापुर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, कई पंचायतों के लोग प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

Ground Report

दुर्घटना में मरने वाले प्रवासी मज़दूरों के परिवारों को सरकारी मदद का इंतज़ार

डालमियानगर औद्योगिक कस्बा के बनने बिगड़ने की पूरी कहानी

डालमियानगर के क्वार्टर्स खाली करने के आदेश से लोग चिंतित – “बरसात में घोंसले भी नहीं उजाड़े जाते”

अररिया पत्रकार हत्याकांड: वृद्ध माँ-बाप, दो विधवा, तीन बच्चों की देखभाल कौन करेगा?

कटिहार: ड्रेनेज सिस्टम के अधूरे काम से लोगों के घर कटने की कगार पर, नेशनल हाइवे का पुल भी धंसा