बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए। किशनगंज जिले में महानंदा नदी पर तैयबपुर के पास बराज निर्माण कार्य को मंज़ूरी मिल गई है। अब इस योजना की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस बराज के निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ 15 लाख रुपये सरकार ने मंज़ूर किये हैं।
इसके अलावा किशनगंज में 520 छात्राओं की क्षमता वाला अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 2 उच्च विद्यालय के भवन निर्माण की भी घोषणा की गई है। इस निर्माण कार्य के लिए 60 करोड़ 46 लाख 70 हज़ार रुपये की मंज़ूरी मिली है।
Also Read Story
पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मोगलिया पुरनदाहा में राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय प्लस 2 उच्च विद्यालय का निर्माण होगा। 720 बेड के इस आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 46 करोड़ 7 लाख 97 हज़ार रुपये के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है।
पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। मंत्रिपरिषद की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार डा. मो. अशरफ अली के 8 अगस्त 2021 से लगातार अनुपस्थित रहने पर सरकार ने यह कदम उठाया है।
सहरसा जिले के बसौना में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के तहत 560 छात्रों की क्षमता वाले आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार ने 50 करोड़ 41 लाख 70 हज़ार रुपये की मंज़ूरी दी है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।