बिहार: अररिया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को बांग्लादेशी नागरिक होते हुए अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट बनाने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पकड़ा गया व्यक्ति नवाब, जिसकी उम्र करीब 24 वर्ष है, असल में बांग्लादेश के चपाई नवाबगंज जिले का रहने वाला है और भारतीय पहचान का इस्तेमाल कर अररिया में रह रहा था।
ये जानकारियां अररिया पुलिस ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर साझा की हैं।
Also Read Story
गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका असली नाम हाकिम है, और उसके पिता का नाम अंसार अली है। वह बांग्लादेश के देवी नगर वार्ड नंबर 7 का निवासी है। पिछले तीन वर्षों से वह अररिया जिले के रामपुर कोदरकट्टी मारंगी टोला में रंगीला खातून से शादी कर अपनी असली पहचान छिपा कर रह रहा था। उसने अपने चचेरे श्वसुर सुभान को अपना पिता बताकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाए थे।
पुलिस को इस मामले में व्यक्ति के पास से बांग्लादेशी नागरिक होने का प्रमाणिक साक्ष्य भी मिला है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और व्यक्ति के खिलाफ भारत में अवैध रूप से रहने और फर्जी तरीके से वैध दस्तावेज बनाने के आरोप में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।