बिहार के किशनगंज शहर में बजरंग दल की दबंगई और कानून हाथ में लेने का मामला सामने आया है। शहर के बुद्धा नेहरू शांति पार्क में तैनात ASI गुड़िया कुमारी ने आरोप लगाया है कि दो अलग-अलग समुदाय के लड़के लड़की को एक साथ देखकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनसे अभद्र व्यवहार किया और शांतिभंग करने का प्रयास किया। साथ ही गुड़िया कुमारी ने कहा कि कुछ लोग अक्सर पार्क में आकर रंगदारी करते हैं।
इसको लेकर उन्होंने टाउन थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला पदाधिकारी ने स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान पर भी आरोप लगाया है कि वह पार्क के अंदर 100-200 लोगों की भीड़ के साथ पहुंचे और पार्क का मुख्य द्वार बंद कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और वर्दी का मज़ाक उड़ाया।
Also Read Story
मामले को लेकर पार्क परिसर में राजद के दर्जनों नेता धरने बैठ गए और बजरंग दल के खिलाफ नारेबाजी की। राजद के नेताओं ने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक को पार्क के अंदर बेरहमी से पीटा भी गया है।
आरोपी संजय पासवान ने बताया कि जो आरोप लगाये गये हैं, वे निराधार हैं। उन्होंने बताया कि पार्क के अंदर दो अलग अलग समुदाय के युवक युवती को पकड़े जाने से हंगामा हो रहा था, जिसके बाद लड़की के परिजनों को बुलाकर उसके हवाले किया गया। वहीं, वन विभाग की महिला कर्मी के द्वारा लगाये गये दुर्व्यवहार के आरोप को भी उन्होंने झूठा बताया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।