अररिया के फारबिसगंज अनुमंडल के बघुवा गांव निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र अविनाश कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 17वां रैक लाया है।
रिजल्ट आने के बाद से ही उनके घर पर माता पिता और परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अविनाश की इस उपलब्धि से गांव में जश्न का माहौल है।
Also Read Story
25 वर्षीय अविनाश कुमार का यूपीएससी में यह तीसरा प्रयास था। इससे पहले दो प्रयास में वह असफल रहे। लेकिन, तीसरी बार में उन्होंने टॉप 20 में अपना स्थान बनाया।
अविनाश कुमार के पिता अजय कुमार सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं और वर्तमान समय में गांव में ही खेती बारी कर रहे हैं तथा मां प्रतिमा देवी गृहिणी हैं।
बेटे की कामयाबी से मां पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। अविनाश कुमार ने दसवीं तक की पढ़ाई फारबिसगंज के श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर से की, जहां उसे 10 सीजीपीए मार्क्स प्राप्त हुए थे।
12वीं की पढ़ाई अविनाश ने झारखंड के बोकारो के चिन्मय विद्यालय से की है, जहां उसने 93.2 फीसदी अंक प्राप्त किये थे। इसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई उसने पश्चिम बंगाल कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय से की।
पिता ने बताया कि अविनाश इससे पहले दो बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुआ था और यह उसका तीसरा अटेम्प्ट था। यूपीएससी परीक्षा को उसने अपना लक्ष्य बना लिया था और इसके लिए कोचिंग आदि करने के साथ सेल्फ स्टडी करता था।
अविनाश ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को विषयवार सिलसिलेवार ढंग से गंभीरतापूर्वक पढ़ने और सेल्फ स्टडी करने की सलाह दी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।