ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सदर असदुद्दीन ओवैसी मार्च की 18 और 19 तारीख को सीमांचल के चारों ज़िलों किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार का दौरा करेंगे।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि इस दौरान ओवैसी इलाके में जनसभाएं करेंगे और साथ ही साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर दौरा भी करेंगे।
Also Read Story
2020 बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सीमांचल में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का यह पहला दौरा है। इस चुनाव में AIMIM के पांच उम्मीदवार जीते थे, जिन में से चार बाद में राजद में शामिल हो गए।
2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सीमांचल में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है।
2019 लोकसभा चुनाव में AIMIM ने बिहार में सिर्फ़ एक सीट किशनगंज से चुनाव लड़ा था और एक त्रिकोणीय मुक़ाबले में पार्टी के उम्मीदवार अख्तरुल ईमान को तीन लाख के क़रीब वोट आए थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
