“मैं इन चारों बेईमानों से कह रहा हूं अगर तुम में हिम्मत है तो इस्तीफा दो, खुदा की कसम खाकर कह रहा हूं, अगर दोबारा चुनाव लड़ोगे तो तुम्हारी जमानत नहीं बचेगी”
यह अल्फाज हैं AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के, जो उन्होंने पिछले साल पार्टी छोड़कर राजद में शामिल होने वाले सीमांचल के चार नेताओं को चुनौती देते हुए कहे।
Also Read Story
दरअसल, शनिवार 18 मार्च 2023 को किशनगंज के कोचाधामन में असदुद्दीन ओवैसी एक जलसे को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एआईएमआईएम छोड़कर राजद में शामिल होने वाले चार विधायकों, शाहनवाज आलम, इजहार एसफ़ी, अंजार नईमी और सैयद रुकनुद्दीन को खूब खरी-खोटी सुनाई।
चारों विधायकों को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “तुमने क़ौम से गद्दारी की, सीमांचल से गद्दारी की, गरीबों से गद्दारी की, तुम छोटे थे और हमेशा छोटे ही रहोगे। तुम्हें सीमांचल की जनता ने अपने कंधों पर बैठाया था, अपनी आंखों का नूर बनाया था, अपनी पहचान बनाया था। मगर, तुमको इज्जत रास नहीं आई। तुम लालू प्रसाद के परिवार के पैरों में चले गए।”
आगे उन्होंने सीमांचल की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपसे माफी चाहता हूं क्योंकि जिनको आपने और हमने मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंचाया, उन्हीं ने हमसे गद्दारी की। आपने और हमने कोशिश की, विधायक बनने के बाद ये लोग गरीबों के बीच में बैठेंगे और उनके दर्द को समझेंगे, नौजवानों के आंसू पोछेंगे, मां और बहनों के ख्वाबों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।”
वह आगे कहते हैं “हमने इनको यह समझ कर कामयाब किया कि ये जब विधानसभा में जाएंगे तो, ना सिर्फ कोचाधामन बल्कि सीमांचल की नाइंसाफी की आवाज बुलंद करेंगे। मगर अफसोस इस बात का है कि उन्होंने गरीबों और कमजोरों के साथ बैठना पसंद नहीं किया। उन्होंने नौजवानों को हौसला दिलाने की कोशिश नहीं की, बल्कि इन लोगों ने गरीबों का साथ छोड़कर जालिम लोगों की चौखट पर जाकर अपने सिरों को झुका दिया।”
चारों विधायकों के बारे में असदुद्दीन ओवैसी आगे कहते हैं कि इनके सिरों पर जो इनका मालिक बैठा है, वो इनको पैसे देकर इनके ईमान को ख़रीद चुका है। और उसने इनको कठपुतली बना लिया है। वह पैसे उछाल कर कहता है कि बोलो ओवैसी के ऊपर और यह फ़ौरन बोलना शुरू कर देते हैं। अरे तुम कब तक भोंकोगे ओवैसी का नाम लेकर ?
इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल में AIMIM के इकलौते विधायक अख्तरुल इमान की तारीफ करते हुए कहा, “राजद वाले सोचते हैं हमने मुसलमान की पार्टी के 4 लोगों को ले लिया। अरे जो बिकने वाला था तुमने उसको खरीद लिया और जो सारी दौलत को ठुकरा कर हक के लिए लड़ रहा है उसका नाम है अख्तरुल ईमान।”
यह देखिए पूरा भाषण …
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
