Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

पूर्णिया: अग्निवीर स्कीम से जुड़े FB पोस्ट पर कमेंट को लेकर ढाई महीने बाद गिरफ्तारी

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
vikash aditya purnia

2022 को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा अग्निवीर योजना को हरी झंडी देने के बाद देश भर में इस योजना की आलोचना शुरू हो गई थी। देखते देखते यह नाराजगी हिंसक प्रदर्शन में बदल गई। युवा वर्ग में इस बात की नाराजगी देखी गई थी कि 4 वर्ष आर्मी में सेवा करने के बाद उन्हें किस क्षेत्र में नौकरी मिलेगी। हालांकि एक वर्ग ऐसा भी था, जो योजना के समर्थन में था, लेकिन उनकी तादाद आक्रोशित दल से कम देखने को मिली थी।


अग्निवीर योजना के विरोध में यूपी-बिहार के युवाओं में अधिक आक्रोश दिख रहा था। खासकर बिहार के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन के कारण कर्फ्यू की नौबत आ गई थी। इसके साथ साथ हिंसा झेलने वाले शहरों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी।

Also Read Story

अररिया में अपराधी को गिरफ्तार करने गए ASI की मौत, ‘पीट-पीटकर हत्या नहीं’

स्लोवेनिया जाने की फिराक में दो बांग्लादेशी नागरिक किशनगंज से गिरफ्तार

पूर्णिया एयरपोर्ट बाउंड्री वॉल की निविदा प्रक्रिया पूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण

पूर्णिया में महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट के खिलाफ विशाल आमसभा, लाखों की आबादी प्रभावित होने का खतरा

किशनगंज: दो सप्ताह से गायब ट्रेक्टर चालक का मिला शव, 5 गिरफ्तार

बिहार के लाल शम्स आलम ने स्विमिंग में बनाया रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय खेल में जीते 6 मैडल

किशनगंज में एनएच 27 पर तेज़ रफ़्तार बाइक पर सवार 3 छात्रों की मौत

पूर्णिया में डीजे वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, दर्जन भर लोग घायल

बिहार: कांग्रेस विधायक शक़ील अहमद खान के इकलौते बेटे ने की ख़ुदकुशी

बिहार के छपरा, कैमूर, मुंगेर, मधेपुरा और गोपालगंज सहित कई ज़िलों में युवाओं का आक्रोश, जो बाद में हिंसक प्रदर्शन में तब्दील हो गया, देखने को मिला था।


उसी दौरान पूर्णिया के विकास आदित्य ने “बिहार” नामक एक फेसबुक पेज पर एक कमेंट लिखा, जिसके बाद 18 जून 2022 को आईपीसी की धारा 504/505 और आईटी एक्ट की धारा 66/67 के तहत आदित्य के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई।

क्या था वह कमेंट?

विकास आदित्य पर दंगा भड़काने के प्रयास के आरोप लगे और इसी कारण उन पर एफआईआर दर्ज की गई।

विकास आदित्य ने बिहार नामक पेज के एक पोस्ट पर टिप्पणी की, “पूर्णिया का बीजेपी कार्यालय नहीं जलाया गया है। इंटरनेट चालू है। बंद करने की जरूरत है।”

एफआईआर के अनुसार, पूर्णिया के के. हाट थाने के पु.अ.नि सुभाष कुमार मंडल के पास 18 जून को 3 बजे फेसबुक कमेंट की शिकायत आई जिसके बाद विकास आदित्य पर दंगा भड़काने की नीयत से कमेंट करने के आरोप के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।

प्राथमिकी दर्ज होने के लगभग ढाई महीने के बाद तीन सितंबर की रात 1 बजे विकास आदित्य को उनके दोस्त के घर, हरदा पंचायत से गिराफ्तार किया गया।

puria news

इसके आगे की कहानी जानने के लिए मैं मीडिया ने विकास आदित्य से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि जिस रात उनकी गिरफ्तारी हुई, उस रात वह अपने दोस्त के घर गए हुए थे। रात एक बजे पूर्णिया पुलिस की तीन गाड़ियां विकास के मित्र के घर पर रुकीं। विकास कहते हैं, “मैंने यह उम्मीद नहीं की थी कि मुझे पकड़ने के लिए पुलिस की तीन गाड़ियां आएंगी। मुझे लगा कि किसी बड़े अपराधी या किसी विख्यात इंसान की गिरफ्तारी हो रही है।”

विकास ने कहा कि पुलिस ने उन्हें थाने में ले जाकर कुछ सवाल किये, जो उनके अनुसार सामान्य सवाल जवाब थे।

विकास ने यह भी बताया कि पुलिस ने उनके साथ काफ़ी सभ्य व्यवहार किया। “पुलिस ने एक सामाजिक कार्यकर्ता और एक कुख्यात अपराधी के बीच का अंतर समझते हुए मुझसे काफी अच्छा व्यवहार किया।मुझे गिरफ्तार करना नियम कानून के आधार पर था, पुलिस बस अपना काम कर रही थी,” विकास ने कहा।

मैं मीडिया ने विकास से पूरे मामले को शुरुआत से बताने को कहा, तो उन्होंने बताया कि उनके कमेंट के बाद पूर्णिया सदर थाने से एक कॉल आया था, जिसमें उन्हे कमेंट डिलीट करने को कहा गया था।

विकास ने कमेंट डिलीट करने से इनकार कर दिया हालांकि उन्होंने शब्दों को बदल कर कमेंट को एडिट कर दिया।

विकास का मानना है कि उन्होंने किसी बुरी भावना से टिप्पणी नहीं की थी। उनके अनुसार, उस कमेंट का मतलब था कि ‘पूर्णिया का बीजेपी कार्यालय सुरक्षित है। इंटरनेट चालू है। उसे बंद करने की जरूरत है, नहीं तो अफवाहें फैलेंगी और यहां भी माहौल खराब होने की आशंका है।

सदर थाने से फोन आने के बाद विकास ने टिप्पणी संपादित कर दिया ।

संपादित टिपणी में उन्होंने लिखा, “पूर्णिया का भाजपा कार्यालय सुरक्षित है। इंटरनेट चालू है उसे बंद करवाने की जरूरत है।”

इसके बाद इसी कमेंट के नीचे विकास ने विस्तार में अपने पहले कमेंट को डिफेंड करने की कोशिश की, जिसे आप तस्वीर में देख सकते हैं।

vikash aditya fb comment

खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाले विकास आदित्य ने इग्नू से राजनीति विज्ञान की पढाई की है और उनकी मानें, तो वह आजकल ‘टीम पूर्णिया’ नामक एक सामाजिक संस्था चलाते हैं।

विकास इंटरनेट पर एनडीए की कुछ योजनाओं के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं। वह कहते हैं, “जनता के सवाल अगर सत्ताधारी सरकार से न पूछें, तो किससे पूछें।”

टिप्पणी संपादित करने के बाद विकास ने अपनी जमानत के लिए पर्चा नहीं भरा था, जिसके लिए 85 दिन बाद उनकी गिराफ्तारी की गई। गिरफ्तारी की अगली सुबह ही विकास को छोड़ भी दिया गया।
‘मैं मीडिया’ से बात करते समय तक विकास ने बेल लेने की प्रकिया पूरी नहीं की थी।

‘मैं मीडिया’ ने पूरे इस मामले में पुलिस का पक्ष जानने की कोशिश की, मगर फोन उठाने वाले के. हाट थाने के एक अधिकारी ने इस केस पर कुछ भी टिप्पणी देने से इनकार कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने अपना नाम भी जाहिर नहीं किया। मामले में जानकारी के लिए उन्होंने थाने आने को कहा।

कौन हैं विकास आदित्य

हमने विकास से आगे बात की, तो पता चला कि वह कुछ साल पहले तक बीजेपी के समर्थक हुआ करते थे। यही नहीं, वह आरएसएस के कार्यक्रमों में भी शामिल होते रहे हैं। लेकिन, पिछले एक दो सालों से वह लगातार भाजपा की योजनाओं और कार्य शैली की आलोचना कर रहे हैं।

vikash aditya at rss shakha

समर्थक से आलोचक बनने की वजह पूछने पर विकास ने कहा, “मैं 2020 के बाद से बीजेपी सरकार की योजनाओं की आलोचना करता रहता हूं। जब लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर से पैदल लौट रहे थे, तभी से मैंने सरकार का समर्थन करना छोड़ दिया।”

विकास खुद को किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थक नहीं मानते। वह चाहते हैं कि लोग उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर ही देखें।

वह कहते हैं, ”क्योंकि बीजेपी अभी केंद्र में शासन कर रही है तो सवाल भी उनसे ही पूछे जाएंगे।”

विकास का मानना है कि वह किसी राजनीतिक दल का हिस्सा नहीं है और इससे उन्हें नुकसान भी होता है।

“अगर मैं किसी राजनीतिक दल का होता, तो मेरे इस कमेंट के लिए मेरे खिलाफ एफआईआर करना शायद उतना आसान न होता।”

विकास ने आगे कहा, “कोई भी राजनीतिक दल दूसरे राजनीतिक दल के लोगों पर इतनी आसानी से कार्रवाई नहीं करता, क्योंकि इससे सामने वाली पार्टी का विरोध झेलना पड़ता है।”

विकास आदित्य कहते हैं कि गिरफ्तारी से उनकी मुखरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए सरकार की गलत योजनाओं का विरोध करते रहेंगे।


पूर्णिया: जिलों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, गड्ढे दे रहे हादसे को दावत

किशनगंज में डबल मर्डर: मॉब लिंचिंग या शराब कारोबारियों का गैंगवार?


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा: देरी से पहुंचने पर नहीं मिला प्रवेश, रो पड़ीं छात्राएं

किशनगंज: ट्रैक्टर समेत ड्राइवर 6 दिनों से गायब, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

बिहार: इंटर परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी, नियम तोड़ने पर होगी कानूनी कार्रवाई

अररिया में बनेगा जिले का पहला मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सीएम ने की घोषणा

किशनगंज: लूट की फर्जी कहानी बना पैसे गबन करने के आरोप में फाइनेंस कंपनी का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

प्रोफेसर विवेकानंद सिंह बने पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए कुलपति

सड़क हादसे में विधायक व पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि जख्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी