Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

अग्निपथ योजना पर आर्मी अभ्यर्थियों का दर्द – ‘सरकार हमारे सपनों से खेल रही है’

Tanzil Asif is founder and CEO of Main Media Reported By Tanzil Asif |
Published On :
army aspirant

तलब करें तो ये आँखें भी इन को दे दूँ मैं
मगर ये लोग इन आँखों के ख़्वाब माँगते हैं


देश में अग्निवीर योजना लागू होने के बाद सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की कहानी बयान करने के लिए यह एक शेर काफी है। दिल में देश सेवा का जूनून लिए ये युवा अपना और अपने परिवार का भविष्य संवारने का ख्वाब देख रहे थे। लेकिन, एक झटके में सब बदल गया। पिछले महीने सरकार ने आर्मी में नौकरी के परम्परागत नियम को दरकिनार करते हुए अग्निवीर नाम से नई योजना की घोषणा की। नई योजना के तहत पुरानी भर्ती प्रक्रिया के जरिए अब महज चार वर्षों के लिए युवाओं की सेना में भर्ती होगी।

Also Read Story

किशनगंजः “दहेज में फ्रिज और गाड़ी नहीं देने पर कर दी बेटी की हत्या”- परिजनों का आरोप 

सहरसा में गंगा-जमुनी तहजीब का अनोखा संगम, पोखर के एक किनारे पर ईदगाह तो दूसरे किनारे पर होती है छठ पूजा

“दलित-पिछड़ा एक समान, हिंदू हो या मुसलमान”- पसमांदा मुस्लिम महाज़ अध्यक्ष अली अनवर का इंटरव्यू

किशनगंजः नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश, आरोपी की सामूहिक पिटाई

मंत्री के पैर पर गिर गया सरपंच – “मुजाहिद को टिकट दो, नहीं तो AIMIM किशनगंज लोकसभा जीत जायेगी’

अररियाः पुल व पक्की सड़क न होने से पेरवाखोरी के लोग नर्क जैसा जीवन जीने को मजबूर

आनंद मोहन जब जेल में रहे, शुरू से हम लोगों को खराब लगता था: सहरसा में नीतीश कुमार

Bihar Train Accident: स्पेशल ट्रेन से कटिहार पहुंचे बक्सर ट्रेन दुर्घटना के शिकार यात्री

सहरसा: भूख हड़ताल पर क्यों बैठा है एक मिस्त्री का परिवार?

army aspirants in katihar

इस सेवा में आने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। चार वर्ष की अवधि पूरा करने वालों में से 25 प्रतिशत अग्नि वीरों को आर्मी में आवश्यकता के आधार पर कड़ी भर्ती प्रक्रिया के जरिए स्थाई सेवा में बहाल किया जाएगा। यानी कि अब आर्मी में जवानों की नौकरी चार साल की होगी और जितने लोग इस स्कीम के तहत भर्ती होंगे, उनमें से अधिकतम 25 प्रतिशत को ही स्थाई नौकरी मिलेगी। अन्य युवाओं को दूसरी नौकरियां तलाशनी होगी।


ऐसे में स्थाई नौकरी की उम्मीद में आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं में इस योजना को लेकर गुस्सा है। बहुत सारे युवाओं ने 2021 की शुरुआत में मेडिकल टेस्ट क्वालीफाई कर लिया था और पिछले 15 महीने से रिटेन टेस्ट के इंतज़ार में थे। इन में से ज़्यादातर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। इनके परिवार ने कर्ज़ लेकर बच्चों को सेना भर्ती की तैयारी के लिए घर से दूर कटिहार शहर के एक निजी संस्थान में भेजा है।

army aspirants practicing

15 महीने का इंतज़ार

कटिहार के अमदाबाद के रहने वाले त्रिलोक कुमार मंडल मज़दूर परिवार से आते हैं। बचपन से आर्मी में सेवा देने का जुनून था। 2018 में उन्होंने सेना भर्ती की तैयारी शुरू की थी। मार्च 2021 में उन्होंने फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी क्वालीफाई कर लिया, लेकिन उसके सेना भर्ती के लिए आगे का एग्जाम ही नहीं हुआ। लेकिन 15 महीने का इंतज़ार व्यर्थ चला गया।

त्रिलोक की तरह करण कुमार मंडल भी एक गरीब किसान परिवार से आते हैं और तीन वर्षों से आर्मी की तैयारी कर रहे हैं। उसी जुनून के साथ उन्होंने भी पिछले साल ही मेडिकल टेस्ट क्वालीफाई कर लिया था। लेकिन, अग्निपथ योजना आते ही उनकी उम्मीदें टूट गई हैं।

करण ने बारवीं पास करते ही सेना भर्ती का पहला पड़ाव पार लिया था, उन्हें पूरा भरोसा था कि रिटेन टेस्ट बड़ी आसानी से निकल जाता।

army aspirants

परिवार पर क़र्ज़

पूर्णिया के रहने वाले नरेंद्र कुमार शाह ने बचपन से बस आर्मी ज्वाइन करने का ख्वाब देखा है। उनके मज़दूर पिता प्रति माह 4000 रुपये क़र्ज़ लेकर उन्हें संस्थान में पढ़ाई करवा रहे हैं। लेकिन अग्निपथ ने उन्हें अंदर से तोड़ सा दिया है। उन्हें नहीं पता कि परिवार का क़र्ज़ कैसे उतरेगा। चार साल की नौकरी वाले से शादी कौन करेगा। आगे क्या होगा।

पूर्णिया के ही रहने वाले पप्पू कुमार भी तीन साल से आर्मी की तैयारी कर रहे हैं। और ये उनके लिए ये आखिरी मौका है। इस बार क्वालीफाई करने का पूरा भरोसा था। लेकिन, उन्हें अब दूसरी फ़िक्र सता रही है। अब वो क्वालीफाई कर भी जाएँ, तो पढ़ाई के लिए लिया गया क़र्ज़ चुका पाएंगे या नहीं।


यह भी पढ़ें: ‘मरम्मत कर तटबंध और कमज़ोर कर दिया’


मुंगेर ज़िले से कटिहार आकर आर्मी की तैयारी कर रहे सुमन कुमार यादव और उनके भाई दो सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। उनका गरीब परिवार तीन लाख के क़र्ज़ में डूबा है। माता-पिता इसी उम्मीद में थे कि दोनों भाइयों के सेना में जाने के बाद परिवार का आर्थिक बोझ कम होगा।

brothers preparing for army

सपनों से खिलवाड़

आर्मी भर्ती का जूनून कुंदन कुमार शर्मा और आशीष राजभर को उत्तर प्रदेश के बलिया और जौनपुर ज़िले से 500-600 किलोमीटर दूर बिहार के कटिहार ले आई, लेकिन अब उन्हें लगता है कि अग्निपथ लाकर सरकार उनकी ज़िन्दगी से खिलवाड़ कर रही है।

राजनीतिक परिवार से आने वाले आशीष राजभर पहले भाजपा के समर्थक थे। पिता जौनपुर में गाँव के प्रधान हैं। लेकिन, अग्निपथ योजना से निराश हो कर आगे भाजपा को समर्थन से इंकार करते हैं।

युवाओं में रोष के मद्देनजर केंद्र सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत जो युवा अग्निवीर बनकर निकलेंगे, उन्हें अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में वरीयता दी जाएगी। कुछ राज्य सरकारों ने भी ऐसी ही घोषणा की है। लेकिन, युवाओं को ये ऑफर आकर्षित नहीं कर पा रहे। वे पुरानी प्रक्रिया को ही बहाल रखने की मांग कर रहे हैं।

इस बीच सरकार ने नई स्कीम के तहत भर्ती के लिए अधिसूचना भी जारी कर चुकी है। युवा इसमें भाग ले भी रहे हैं, लेकिन उनमें वो उत्साह नहीं, जो नियमित भर्ती के दौरान हुआ करता था। वहीं, दूसरी तरफ युवाओं का एक बड़ा वर्ग इस स्कीम को छलावा मान रहा है।


लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन कटिहार में दे रही स्वास्थ्य सेवा

Purnea Airport: किसानो ने कहा – जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

तंजील आसिफ एक मल्टीमीडिया पत्रकार-सह-उद्यमी हैं। वह 'मैं मीडिया' के संस्थापक और सीईओ हैं। समय-समय पर अन्य प्रकाशनों के लिए भी सीमांचल से ख़बरें लिखते रहे हैं। उनकी ख़बरें The Wire, The Quint, Outlook Magazine, Two Circles, the Milli Gazette आदि में छप चुकी हैं। तंज़ील एक Josh Talks स्पीकर, एक इंजीनियर और एक पार्ट टाइम कवि भी हैं। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से मीडिया की पढ़ाई और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से B.Tech की पढ़ाई की है।

Related News

बिहार के स्कूल में जादू टोना, टोटका का आरोप

किशनगंज: ”कब सड़क बनाओगे, आदमी मर जाएगा तब?” – सड़क न होने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर बिहार ने देश को सही दिशा दिखायी है: तेजस्वी यादव

अररिया: नहर पर नहीं बना पुल, गिरने से हो रही दुर्घटना

बंगाल के ई-रिक्शा पर प्रतिबंध, किशनगंज में जवाबी कार्रवाई?

कटिहारः जलजमाव से सालमारी बाजार का बुरा हाल, लोगों ने की नाला निर्माण की मांग

नकली कीटनाशक बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़

7 thoughts on “अग्निपथ योजना पर आर्मी अभ्यर्थियों का दर्द – ‘सरकार हमारे सपनों से खेल रही है’

  1. Bhai log kasam khalo kisne hamare sapno se khela hai usko kabhi jindagi me support nahi karege

  2. मोदी टीओडी कानून लाकर मध्यम वर्ग को खत्म करने पर तुला है। 2024 में मोदी को पटकनी दो । राजस्थान में तो खलास है।

  3. Ha yr 2 saal se paper ki tyari kr raha tha . Ab samjh nhi aa raha kya kru . Over age ho gya hu😔😔

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?

362 बच्चों के लिए इस मिडिल स्कूल में हैं सिर्फ तीन कमरे, हाय रे विकास!

सीमांचल में विकास के दावों की पोल खोल रहा कटिहार का बिना अप्रोच वाला पुल