सहरसा सदर थाने की पुलिस हथियारों की तस्करी करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र की पशुपालन कॉलोनी निवासी आदित्य कुमार उर्फ छोटू कुमार अपने घर में हथियार छिपा कर रखता है और हथियार की तस्करी करता है।
Also Read Story
इस सूचना के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और टीम का गठन कर छोटू कुमार के घर पर छापेमारी की छापेमारी में चार देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, एक देसी मास्केट तथा 8 जिंदा कारतूस बरामद किये।
छापेमारी के क्रम में छोटू कुमार ने भागने का प्रयास किया तथा अपने छत से नीचे कूद गया, जिससे उसके पैर फैक्चर हो गये। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है ।
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि गिरफ्तार छोटू कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पहले भी हथियार की तस्करी करता था।
गिरफ्तारी से पहले वह लूट के केस में जेल भी जा चुका है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
