Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

स्वतंत्रता सेनानी जमील जट को भूल गया अररिया, कभी उन्होंने लिया था अंग्रेज़ों से लोहा

अंग्रेजी साम्राज्य के दांत खट्टे करने वाले स्वतंत्रता सेनानी जमील जट आज अपने ही ज़िला अररिया में गुमनाम होकर रह गये हैं। अररिया जिले के सिमराहा मदारगंज के रहने वाले जमील जट को सीमांचल ने भुला दिया है। हालांकि, सरकार ने उनके योगदान को याद करते हुए फारबिसगंज प्रखंड परिसर में लगे शिलापट्ट में स्वतंत्रता सेनानियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम जमील जट का ही रखा है, इसके बावजूद लोगों को उनके बारे में जानकारी नहीं है।

ved prakash Reported By Ved Prakash |
Published On :
araria's forgotten freedom fighter jamil jatt

अंग्रेजी साम्राज्य के दांत खट्टे करने वाले स्वतंत्रता सेनानी जमील जट आज अपने ही ज़िला अररिया में गुमनाम होकर रह गये हैं। अररिया जिले के सिमराहा मदारगंज के रहने वाले जमील जट को सीमांचल ने भुला दिया है। हालांकि, सरकार ने उनके योगदान को याद करते हुए फारबिसगंज प्रखंड परिसर में लगे शिलापट्ट में स्वतंत्रता सेनानियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम जमील जट का ही रखा है, इसके बावजूद लोगों को उनके बारे में जानकारी नहीं है।


सौ साल से ज्यादा उम्र पार कर चुके जमील जट के रिश्तेदार मोहम्मद अलाउद्दीन बताते हैं कि जमील जट स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के आरोप में जब भागलपुर जेल में बंद थे, तब वह उनसे मिलने भागलपुर जेल जाया करते थे।

Also Read Story

बेतिया राज: सिंगापुर जैसे देशों से भी बड़े क्षेत्र में फैले बिहार के एक साम्राज्य का इतिहास

बैगना एस्टेट: गंगा-जमुनी तहज़ीब, शिक्षा के सुनहरे दौर और पतन की कहानी

बिहार सरकार की उदासीनता से मैथिली, शास्त्रीय भाषा के दर्जे से वंचित

कैथी लिपि का इतिहास: कहां खो गई धार्मिक ग्रंथों और मस्जिदों की नक्काशी में प्रयोग होने वाली कैथी लिपि

एक गांव, जहां हिन्दू के जिम्मे है इमामबाड़ा और मुस्लिम के जिम्मे मंदिर

पूर्णिया की मध्यरात्रि झंडोत्तोलन को राजकीय समारोह का दर्जा नहीं मिला, फिर भी हौसला नहीं हुआ कम

पूर्णिया की ऐतिहासिक काझा कोठी में दिल्ली हाट की तर्ज़ पर बनेगा ‘काझा हाट’

पदमपुर एस्टेट: नदी में बह चुकी धरोहर और खंडहरों की कहानी

पुरानी इमारत व परम्पराओं में झलकता किशनगंज की देसियाटोली एस्टेट का इतिहास

रेल पटरी उखाड़ डाला था

जमील जाट के बारे में लोग बताते हैं कि उन्होंने हमेशा ब्रिटिश साम्राज्य का विरोध किया था। आन्दोलन के दौरान उन्होंने फारबिसगंज स्थित पोठिया में रेल पटरी को उखाड़ डाला था, जिसके बाद अंग्रेजों ने उनको जेल भेज दिया था। उस समय उनको 25 रुपये का जुर्माना लगा था।


सिमराहा पंचायत स्थित मदरगंज गांव में अब उनके पोते फीरोज आलम रहते हैं। फिरोज आलम ने एक बक्सा हमें दिखाया, जिसमें उनके मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, 26 जनवरी 1986 को पूर्णिया में हुए गणतंत्र दिवस समारोह में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा परिजनों को भेजे गये निमंत्रण कार्ड थे।

मृत्यु प्रमाण पत्र

मृत्यु प्रमाण पत्र के अनुसार, जमील जट की मृत्यु 15 अक्टूबर 1983 को हुई थी। स्थानीय निवासी मोहम्मद बेचन ने बताया कि जमील जट के बारे में बड़ों से सुना है कि उन्होंने पोठिया में आन्दोलन में भाग लेने के दौरान रेल पटरी उखाड़ दी थी, जिसके बाद अंग्रेजों ने उन्हें जेल भेज दिया था।

हमने कुछ स्थानीय युवाओं से बात करने की कोशिश की लेकिन ऑन कैमरा बात करने के लिये वे तैयार नहीं हुए। जब हमने ऑफ कैमरा बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें जमील जाट के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। सच तो यह है कि सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि सीमांचल के लोग शायद ही जमील जट को जानते होंगे, जिन्होंने कभी अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

अररिया में जन्मे वेद प्रकाश ने सर्वप्रथम दैनिक हिंदुस्तान कार्यालय में 2008 में फोटो भेजने का काम किया हालांकि उस वक्त पत्रकारिता से नहीं जुड़े थे। 2016 में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा। सीमांचल में आने वाली बाढ़ की समस्या को लेकर मुखर रहे हैं।

Related News

मलबों में गुम होता किशनगंज के धबेली एस्टेट का इतिहास

किशनगंज व पूर्णिया के सांसद रहे अंबेडकर के ‘मित्र’ मोहम्मद ताहिर की कहानी

पूर्णिया के मोहम्मदिया एस्टेट का इतिहास, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाई

पूर्णिया: 1864 में बने एम.एम हुसैन स्कूल की पुरानी इमारत ढाहने का आदेश, स्थानीय लोग निराश

कटिहार के कुर्सेला एस्टेट का इतिहास, जहां के जमींदार हवाई जहाज़ों पर सफर करते थे

कर्पूरी ठाकुर: सीएम बने, अंग्रेजी हटाया, आरक्षण लाया, फिर अप्रासंगिक हो गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

सहरसा के इस गांव में CM आएंगे, लेकिन यहाँ विकास कब पहुंचेगा?

किशनगंज: ठिठुरती रातों में खुले में सोने वाले बेघर लोग क्यों नहीं जा रहे सरकारी रैन बसेरा

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?