अररिया नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में 3 दिसंबर को हुए जमीन कब्जा और जानलेवा हमले के मामले में पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। घटना के 16 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से पीड़ित परिवार बेहद आहत है।
जमीन मालिक समीना खातून ने बताया कि 27 साल पहले खरीदी गई उनकी जमीन पर भू-माफियाओं ने 20-25 लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इस दौरान उनके दो बेटों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
Also Read Story
पीड़ित परिवार ने अररिया दौरे पर आए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। तेजस्वी यादव ने अररिया एसपी को फोन कर मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।