अररिया जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के पोठिया वार्ड संख्या-2 में रविवार देर रात्रि ज़मीन विवाद मे गोली चल गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, हाथ में गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां महिला का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, पोठिया गांव निवासी परमानंद यादव खाना खाकर अपने घर में सोये थे, इसी क्रम में 50-60 की संख्या में अपराधियों ने गोलीबारी करना शुरु कर दिया। गोली की आवाज़ सुनकर परमानंद यादव जग गया और अपने भतीजे चंदन यादव व रमण यादव को जगाया। अपराधियों को देखकर वे दोनों घर से भाग गये।
Also Read Story
अपराधियों नें परमानंद यादव को पांच गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उनको बचाने आई उनकी भाभी 55 वर्षीय लीला देवी के उपर भी अपराधियों ने गोली चला दी। गोली उसकी बांह में लगी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि 1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन को लेकर भैयालाल यादव उर्फ भूपेंद्र यादव से विवाद चल रहा था। भूपेंद्र यादव अपने हिस्से की जमीन पहले ही बिक्री कर चुका था। शेष भूमि के लिये न्यायालय में विवाद चल रहा था, जिसका फैसला मृतक परमानंद यादव के पक्ष में आया।
इसी बात से आक्रोशित भैया लाल यादव और उनके सहयोगी बाहर से मंगाए अपराधियों की मदद से गोलीबारी करते हुए जमीन पर कब्जा करने पहुंच गये। साथ ही 15-20 की संख्या में जमीन पर पिलर गाड़ दिया और टीन से घेराबंदी करने लगा। गोलीबारी की आवाज सुन कर परमानंद यादव ज़मीन पर पहुंचे थे, जहां उसको गोली मार दी गई।
घटना की सूचना भरगामा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर भरगामा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है।
वहीं, अपराधियों ने दबंगई दिखाते हुए पुलिस प्रशासन के जाते ही फिर से गोलीबारी शुरू कर दी। पुनः भरगामा पुलिस घटनास्थल पर आई तो वे लोग भाग निकले।
घटनास्थल पर पहुंचे एफएसएल की टीम और डीआईयू टीम समेत भरगामा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले को लेकर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि 8 से 10 राउंड फायरिंग हुई है और मौके से 8 से 10 खोखा बरामद किया गया है।
वहीं, घटना को लेकर अररिया के एसपी अमित रंजन ने बताया कि अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिये फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई है, उम्मीद है कि जल्द से जल्द गिरफ़्तारी होगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।