Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

अररिया: जमीन विवाद में मारपीट, 5 जख्मी, दो दर्जन लोगों पर एफआईआर

शिकायतकर्ता ने आरोपियों पर महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी का भी आरोप लगाया है।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
araria fighting in land dispute, 5 injured, fir against two dozen people

बिहार के अररिया जिले में जमीन विवाद में हुई मारपीट में 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अररिया थानांतर्गत गाछी टोला वार्ड नंबर 24 निवासी बीबी समीना खातून ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों पर रंगदारी और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने 10 नामजद और 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों पर जमीन पर अवैध कब्ज़ा जमाने और निर्माण कार्य स्थल पर नुकसान पहुंचा कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।


अररिया नगर थाने में दर्ज एफआईआर में 52 वर्षीय बीबी समीना खातून ने कहा है कि बीते 28 नवंबर को अररिया के आजाद नगर वार्ड नंबर 20 में उनकी जमीन पर तनवीर आलम, पिता अनवार आलम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निर्माण कार्य को रोका और करीब 50,000 रुपये की गिट्टी, बालू और अन्य सामग्री फेंक दिया।

Also Read Story

किशनगंज: लूट की फर्जी कहानी बना पैसे गबन करने के आरोप में फाइनेंस कंपनी का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

डायन के संदेह में हिंसा का शिकार होने वाली 97% महिलाएं दलित व पिछड़ी

बिहार: पूर्णिया में कुख्यात इनामी डकैत बाबर का एनकाउंटर, छह अपराधी गिरफ्तार

बिहार: DSP की गाड़ी से हादसे में महिला की मौत, जान की कीमत लगी ₹3.3 लाख

किशनगंज में सक्रिय सेक्सटॉर्शन गैंग, बेडरूम तक ले जाकर ऐंठता है लाखों

बांग्ला पक्खो: पश्चिम बंगाल में हिंदी भाषियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले लोग कौन हैं?

कटिहार में महादलित बच्चे की निजी स्कूल में जातिसूचक शब्दों के साथ पिटाई का आरोप

पूर्णिया में CBI का फर्जी पहचान पत्र और चार आधार कार्ड के साथ ठग गिरफ़्तार

पूर्णिया में पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर फायरिंग

शिकायतकर्ता बीबी समीना खातून ने लिखित आवेदन में बताया कि सन् 1997-98 में खरीदी गई उनकी जमीन पर अभियुक्तों ने कब्जा जमाने की नीयत से उनके परिवार वालों पर हमला किया। उनके अनुसार, ये जमीन उन्होंने मौजा बसंतपुर, खाता संख्या 542,1471, खेसरा संख्या 10156 और 10157, नजीब ख़ाँ, नजीर ख़ाँ, साबीर ख़ाँ पिता नसीर ख़ाँ से खरीदी थी।


“मैं अपनी जमीन की बाउंड्री कर कुछ पेड़ लगा रखी हूँ। 28 नवंबर 2024 को मैं अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए लेबर मिस्त्री लाकर खुदाई व मकान की दीवार बनवा रही थी। तभी तनवीर आलम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निर्माण सामग्री उठा ली और बालू गिट्टी बाहर फेंकवा दिया। कारण पूछने पर तनवीर मुझसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा और धमकी दी कि रुपये नहीं दोगे तो जान से मार देंगे,” समीना ने पुलिस को दिये आवेदन में लिखा।

उनके अनुसार, 3 दिसंबर को दोबारा आरोपी तनवीर आलम अपने साथियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचा और इस बार समीना के परिवारजनों पर दबिया और कुदाल जैसे हथियारों से हमला किया। हमले में समीना के दो बेटे इमरान और गुफरान बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें बेहतर अस्पताल रेफर किया गया है।

“तनवीर ने दबिया से और नूह अली उर्फ़ छोटकन ने कुदाल से गुफरान के सर पर जानलेवा प्रहार कर दिया जिससे वह ज़ख़्मी हो गया। इमरान उर्फ़ लाडला को सरफ़राज़ ने कुदाल से और लालू ने अपने हाथ में लिए फरसा से सर में मारकर घायल कर दिया जिससे दोनो बेहोश हो कर जमीन पर गिर गये। उक्त सभी व्यक्तियों ने धमकी दी कि तुम सब को जान से मार देंगे,” समीना ने शिकायत पत्र में लिखा।

शिकायतकर्ता ने आरोपियों पर महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी का भी आरोप लगाया है। एफआईआर में नामजद आरोपियों में आजाद नगर वार्ड संख्या 20 निवासी तनवीर आलम, पिता अनवार आलम, सरफ़राज़ आलम पिता लालू, नूह अली उर्फ़ छोटकन पिता जावेद आलम, पिंटू आलम, बाबू आलम, मिस्टर आलम पिता लालू, लालू , शरीफ नगर वार्ड संख्या 3 निवासी जमशेद, दुलारे, प्यारे पिता असगर आलम शामिल हैं। इसके अलावा 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुदाल, डंडा-लाठी आदि से हमला करने की तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस इसके आधार पर जांच में जुटी है। आरोपियों पर धारा 192 (2)/193 (3)/190/ 352/ 351(2) समेत करीब एक दर्जन धाराएं लगाई गई हैं।

पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि उन्होंने तीन-चार दिनों पहले धमकी मिलने पर पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा मांगी थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

बिहार के नवादा में जमीन कब्जाने के लिए जलाई महादलित बस्ती, फायरिंग – बमबारी

पूर्णिया में युवक ने पत्नी को बंधक बना कर की फायरिंग, पुलिस ने 5 घंटे बाद किया गिरफ्तार

कटिहार में मुखिया पति-पुत्र को ग्रामीणों ने बंधक बनाया, पुलिस ने कराया मुक्त

बिहार: 31 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, रेल की चादर भी बरामद

किशनगंज में बजरंग दल की दबंगई, प्रेमी युगल व गॉर्ड से की अभद्रता!

अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को जान से मारने की धमकी, 10 लाख रंगदारी की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

सहरसा के इस गांव में CM आएंगे, लेकिन यहाँ विकास कब पहुंचेगा?

किशनगंज: ठिठुरती रातों में खुले में सोने वाले बेघर लोग क्यों नहीं जा रहे सरकारी रैन बसेरा

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?