बिहार के अररिया जिले में जमीन विवाद में हुई मारपीट में 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अररिया थानांतर्गत गाछी टोला वार्ड नंबर 24 निवासी बीबी समीना खातून ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों पर रंगदारी और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने 10 नामजद और 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों पर जमीन पर अवैध कब्ज़ा जमाने और निर्माण कार्य स्थल पर नुकसान पहुंचा कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
अररिया नगर थाने में दर्ज एफआईआर में 52 वर्षीय बीबी समीना खातून ने कहा है कि बीते 28 नवंबर को अररिया के आजाद नगर वार्ड नंबर 20 में उनकी जमीन पर तनवीर आलम, पिता अनवार आलम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निर्माण कार्य को रोका और करीब 50,000 रुपये की गिट्टी, बालू और अन्य सामग्री फेंक दिया।
Also Read Story
शिकायतकर्ता बीबी समीना खातून ने लिखित आवेदन में बताया कि सन् 1997-98 में खरीदी गई उनकी जमीन पर अभियुक्तों ने कब्जा जमाने की नीयत से उनके परिवार वालों पर हमला किया। उनके अनुसार, ये जमीन उन्होंने मौजा बसंतपुर, खाता संख्या 542,1471, खेसरा संख्या 10156 और 10157, नजीब ख़ाँ, नजीर ख़ाँ, साबीर ख़ाँ पिता नसीर ख़ाँ से खरीदी थी।
“मैं अपनी जमीन की बाउंड्री कर कुछ पेड़ लगा रखी हूँ। 28 नवंबर 2024 को मैं अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए लेबर मिस्त्री लाकर खुदाई व मकान की दीवार बनवा रही थी। तभी तनवीर आलम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निर्माण सामग्री उठा ली और बालू गिट्टी बाहर फेंकवा दिया। कारण पूछने पर तनवीर मुझसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा और धमकी दी कि रुपये नहीं दोगे तो जान से मार देंगे,” समीना ने पुलिस को दिये आवेदन में लिखा।
उनके अनुसार, 3 दिसंबर को दोबारा आरोपी तनवीर आलम अपने साथियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचा और इस बार समीना के परिवारजनों पर दबिया और कुदाल जैसे हथियारों से हमला किया। हमले में समीना के दो बेटे इमरान और गुफरान बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें बेहतर अस्पताल रेफर किया गया है।
“तनवीर ने दबिया से और नूह अली उर्फ़ छोटकन ने कुदाल से गुफरान के सर पर जानलेवा प्रहार कर दिया जिससे वह ज़ख़्मी हो गया। इमरान उर्फ़ लाडला को सरफ़राज़ ने कुदाल से और लालू ने अपने हाथ में लिए फरसा से सर में मारकर घायल कर दिया जिससे दोनो बेहोश हो कर जमीन पर गिर गये। उक्त सभी व्यक्तियों ने धमकी दी कि तुम सब को जान से मार देंगे,” समीना ने शिकायत पत्र में लिखा।
शिकायतकर्ता ने आरोपियों पर महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी का भी आरोप लगाया है। एफआईआर में नामजद आरोपियों में आजाद नगर वार्ड संख्या 20 निवासी तनवीर आलम, पिता अनवार आलम, सरफ़राज़ आलम पिता लालू, नूह अली उर्फ़ छोटकन पिता जावेद आलम, पिंटू आलम, बाबू आलम, मिस्टर आलम पिता लालू, लालू , शरीफ नगर वार्ड संख्या 3 निवासी जमशेद, दुलारे, प्यारे पिता असगर आलम शामिल हैं। इसके अलावा 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों पर भी मामला दर्ज किया गया है।
मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुदाल, डंडा-लाठी आदि से हमला करने की तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस इसके आधार पर जांच में जुटी है। आरोपियों पर धारा 192 (2)/193 (3)/190/ 352/ 351(2) समेत करीब एक दर्जन धाराएं लगाई गई हैं।
पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि उन्होंने तीन-चार दिनों पहले धमकी मिलने पर पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा मांगी थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।