ये नज़ारा बिहार के कटिहार ज़िले का है। ज़िले के अमदाबाद प्रखंड में विकास का यह मंज़र देख आप सर पकड़ लेंगे।
दरअसल, छोटा रघुनाथपुर से करीमुल्लाहपुर जाने के वाली सड़क पर अमदाबाद में करीब 15 मीटर की दूरी पर गंगा नदी पर दो छोटे-छोटे पुल बनाए गए हैं। इनमें से एक पुल की लम्बाई करीब 35 मीटर है, दूसरा भी करीब 30 मीटर लम्बा है। इन दोनों पुलों के बीच इसी साल एप्रोच सड़क बनाई गई और उसे बचाए रखने के लिए बोल्डर पिचिंग और जियो बैग लगाए गए, लेकिन दो-तीन महीने के अंदर ही एप्रोच सड़क खस्ता हाल हो गई है।
Also Read Story
ग्रामीणों की मानें, तो अगली बरसात आते-आते बीच से एप्रोच सड़क ग़ायब हो जाएगी और दोनों तरफ, दो पुल रह जाएंगे।
गोपालपुर निवासी स्थानीय पप्पू कुमार बताते हैं कि इस बार गंगा नदी में पानी भी ज़्यादा नहीं आया, फिर भी ये हाल है। अगर एक ही बड़ा पुल बना दिया जाता तो ऐसी हालत नहीं होती। आज इस सड़क से चार पहिया वहां का जाना भी मुश्किल है।
अमदाबाद से आ रहे दक्षिणी करमुल्लापुर निवासी सुगैन मंडल बताते हैं, ग्रामीणों ने एक ही पुल बनाने को कहा था, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई।
इसको लेकर हमने कई संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। जांच के लिए अधिकारियों ने 2 दिन का समय मांगा, लेकिन उसके बाद कॉल करने पर कोई जवाब नहीं आया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
