किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड स्थित गुआबाड़ी गांव में कनकई नदी पर बना पुल का अप्रोच पथ ढह गया। पुल का अप्रोच पथ ध्वस्त हो जाने से हजारों की आबादी प्रभावित हो रही है। साथी ही आधा दर्जन गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है। इसमें दिघलबैंक प्रखंड के गुआबाड़ी, दोदरा, छोटी गुआबाड़ी सहित कई गांव शामिल हैं। यह सड़क बहादुरगंज को टेढ़ागाछ से जोड़ती है। स्थानीय शोएब आलम बताते हैं कि इस पुल के अप्रोच का ध्वस्त होना प्रशासन और ठेकेदार की मिलीभगत से हुए भ्रष्टाचार को दिखाता है।
आपको बता दें कि दो वर्ष पहले ही ग्रामीण कार्य विभाग ने लगभग छह करोड़ की लागत से इस पुल और अप्रोच पथ का निर्माण किया था। ग्रामीणों ने डैमेज एप्रोज पथ के लिये ग्रामीण कार्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है और मामले की जांच कर अविलंब अप्रोच पथ निर्माण का मांग की है। साथ ही ग्रामीण जिला प्रशासन से आवगमन की ठोस व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
Also Read Story
मामले को लेकर किशनगंज ज़िला प्रशासन ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट में बताया गया है कि किशनगंज के जिलाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। विभाग द्वारा अप्रोच पथ पर मरम्मत कार्य प्रारंभ हो चुका है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।