किशनगंज में जमीन विवाद को लेकर एक दलित परिवार पर द्वारा पिटाई के मामले को संज्ञान में लेकर किशनगंज पहुंची राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने पीड़ित परिवार से मिलकर इंसाफ का भरोसा दिया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला शुक्रवार को किशनगंज पहुचीं। उन्होंने जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र की तेघरिया पंचायत निवासी पीड़ित श्यामलाल के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलवाने का आश्वासन दिया।
Also Read Story
मालूम हो कि जमीन विवाद को लेकर दलित समुदाय के श्यामलाल के पूरे परिवार के साथ मारपीट का आरोप लगा था। इस घटना का राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग ने संज्ञान लिया। उन्होंने इस संबंध में जवाबदेह पदाधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया और दलित परिवार को मिल रही योजनाओं की जानकारी ली।
उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था पर चिंता जतायी क्योंकि परिवार को किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने तत्काल प्रशासनिक पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति के लिए चल रही सभी योजनाओं की जानकारी संबंधित परिवार को दें व उनको लाभ पहुंचाएं।
इसके बाद उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों व जनजातियों के कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य, एससी एसटी समुदाय के बच्चें की प्रारंभिक शिक्षा और पीड़ितों को इंसाफ मामले में असंतुष्ट दिखी। उन्होंने पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।
उन्होंने बिहार के स्कूलों के सभी सरकारी शिक्षकों के लिए एससी एसटी एक्ट को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने की मांग बिहार सरकार से की है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षक के द्वारा छात्रों को पिटाई करने के जो मामले उजागर होते हैं, उस पर लगाम लगाने के लिए शिक्षकों के लिए समय समय पर गाइडलाइन जारी किया जाना चाहिए।
किशनगंज: नशे के दलदल में फँसकर बर्बाद होती नौजवान पीढ़ी
हर परिवार को पक्के मकान का पीएम मोदी का वादा अधूरा
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।