अररिया ज़िले के नए जिला पदाधिकारी के रूप में अनिल कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इससे पहले सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी ने समाहरणालय अररिया स्थित विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया और जिले में चल रहे विकास कार्यों का फीडबैक प्राप्त करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।
समाहरणालय में निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल, अररिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, वे सभी कार्य सुचारू रूप से हो रहे हैं और इन्हें और भी आगे बढ़ाया जाएगा।
Also Read Story
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा की गई है। जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले नए इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।
इस मौके पर अपर समाहर्ता अररिया, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अररिया, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।