बिहार के किशनगंज स्थित मारवाड़ी कॉलेज परिसर में छात्र संगठन NSUI से जुड़े छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रम के नामांकन में धांधली का आरोप लगाकर पूर्णिया यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कॉलेज के एडमिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर छात्रों ने पूर्णिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पवना झा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया।
छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि मारवाड़ी कॉलेज में ग्रेजुएशन के एडमिशन में अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं को दरकिनार कर उससे कम अंक वाले छात्रों के नाम मेधा सूची में दर्ज हैं। कॉलेज में एडमिशन के लिये आई एक छात्रा ने बताया कि योग्य होने के बाबजूद उसका नाम मेधा सूची में नहीं था, लेकिन, दलाल को छह हजार रुपये देने के बाद तीसरी सूची में उसका नाम आ गया है।
Also Read Story
आपको बता दें कि किशनगंज स्थित मारवाड़ी कॉलेज पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अन्तर्गत आता है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पूर्णिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सहित दूसरे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते मेधा सूची में हुई गड़बड़ियों को सुधारा नहीं गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा।
NSUI के बिहार प्रदेश महासचिव अमन रज़ा बताते हैं कि एडमिशन प्रक्रिया में बड़े स्तर पर धांधली की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मारवाड़ी कॉलेज में कई विषयों में सीटें रिक्त नहीं थीं लेकिन, उसके बावजूद पैसे लेकर कई छात्रों का एडमिशन लिया गया है।
इन आरोपों पर मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ गुलरेज रोशन ने बताया कि ये आरोप निराधार हैं, क्योंकि पूर्णिया यूनिवर्सिटी की तरफ़ से कॉलेज को जो सूची उपलब्ध करायी जाती है, उसी के आधार पर नामांकन होता है। वहीं पैसे लेकर अयोग्य छात्रों को एडमिशन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरिट लिस्ट में कॉलेज स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।